Sachin-Amitabh Video: 'फिंगर क्रिकेट' में भिड़े बिग बी और सचिन तेंदुलकर, जीत-हार से ज्यादा दिल जीत गया ये पल
Sachin-Amitabh Finger cricket Video: अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें बिग बी और मास्टर ब्लास्टर फिंगर क्रिकेट खेलते नजर आए। सोशल मीडिया पर दो दिग्गजों के इस वीडियो ने लोगों का दिन बना दिया।
Sachin-Amitabh Finger cricket Video: सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन का वीडियो वायरल।
Sachin-Amitabh Finger cricket Video: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर जब आमने-सामने आए, तो इंटरनेट का उत्साहित होना लाजमी था। मौका था एक मजेदार 'फिंगर क्रिकेट' मुकाबले का, जिसमें दिग्गजों की मस्ती, मुस्कान और खेल भावना ने फैंस का दिल जीत लिया।
मंगलवार को अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस खास मुलाकात का वीडियो शेयर किया। यह मुलाकात सूरत में चल रहे ISPL सीजन 3 के दौरान हुई थी। वीडियो शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, 'T 5623(i)- God of Cricket के साथ फिंगर क्रिकेट खेलते हुए।'
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों दिग्गज बच्चों की तरह खेल का लुत्फ उठा रहे। कभी ठहाके, तो कभी हल्की नोकझोंक- पूरा माहौल बेहद हल्का-फुल्का और खुशगवार रहा। एक मौके पर अमिताभ बच्चन अपने स्कोर को लेकर काफी एक्साइटेड दिखे और कमरे में मौजूद तीसरे शख्स से बड़े जोश में बात करने लगे। उनका ये उत्साह देखकर सचिन खुद को हंसने से रोक नहीं पाए।
मैच का नतीजा भी उतना ही दिलचस्प रहा। मुकाबला टाई हो गया। इस पर अमिताभ ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'कप आधा मैं रखूंगा और आधा ये रखेंगे।' बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, 'जब दो लीजेंड्स मिलते हैं, तो फायरवर्क होता है।' तो किसी ने कहा, 'एक फ्रेम में दो लीजेंड्स'। कई यूजर्स ने इस पल को 'नॉस्टैल्जिया से भरा' बताया।
अमिताभ बच्चन ने सूरत दौरे की कुछ तस्वीरें अपने ब्लॉग पर भी साझा कीं। उन्होंने लिखा कि लोगों का प्यार और अपनापन उन्हें भावुक कर गया और सचिन के साथ बिताया वक्त हमेशा याद रहेगा।
काम की बात करें तो अमिताभ हाल ही में तमिल फिल्म 'वेट्टैयन' में नजर आए, जिसमें रजनीकांत सहित कई बड़े सितारे थे। इसके अलावा वे 'कल्कि 2898 AD' में अश्वत्थामा के किरदार में दिखे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। हाल ही में वे 'कौन बनेगा करोड़पति 17' को भी होस्ट करते नजर आए। कुल मिलाकर, उंगली क्रिकेट का ये छोटा सा मैच दो दिग्गजों की बड़ी मुस्कान बन गया।