WPL 2026 DC vs UPW: दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, UP की प्लेइंग XI में एक बदलाव
WPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम UP वॉरियर्स मैच का टॉस अपडेट, दोनों टीमों की प्लेइंग XI और DY पाटिल स्टेडियम से जुड़ी अहम जानकारी पढ़ें।
WPL 2026 DC vs UPW मैच का टॉस, प्लेइंग XI और दर्शकों से जुड़ी ताजा अपडेट।
नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच खेला जा रहा है। यह विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का सातवां मुकाबला है।
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमें अपने शुरुआती दो-दो मुकाबले हार चुकी हैं, ऐसे में यह मैच उनके लिए टूर्नामेंट की दिशा बदलने का बड़ा मौका माना जा रहा है।
UP वॉरियर्स में बदलाव
यूपी वॉरियर्स ने अपनी प्लेइंग XI में एक अहम बदलाव किया है। वेस्टइंडीज की विस्फोटक बल्लेबाज़ डिएंड्रा डॉटिन की जगह दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन को शामिल किया गया है। इससे टीम को बैटिंग के साथ-साथ गेंदबाजी में भी मजबूती मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI
- लिज़ेल ली (विकेटकीपर)
- शैफाली वर्मा
- लॉरा वोल्वार्ड्ट
- जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान)
- चिनेल हेनरी
- मारिज़ैन कैप
- स्नेह राणा
- निकी प्रसाद
- मिन्नू मणि
- नंदनी शर्मा
- श्री चरणी
UP वॉरियर्स की प्लेइंग XI
- मेग लैनिंग (कप्तान)
- फोएबे लिचफील्ड
- हरलीन देओल
- किरण नवगिरे
- दीप्ति शर्मा
- क्लो ट्रायोन
- श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर)
- सोफी एक्लेस्टोन
- आशा शोभना जॉय
- शिखा पांडे
- क्रांति गौड़
दर्शकों की वापसी से बढ़ेगा रोमांच
खास बात यह है कि यह मुकाबला नवी मुंबई म्युनिसिपल इलेक्शन के साथ हो रहा है। पुलिस ने पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असमर्थता जताई थी, जिसके चलते कुछ मैच बिना दर्शकों के खेले गए। हालांकि 14 और 15 जनवरी के मैचों के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी गई है। इससे माहौल और भी जोशीला होने की उम्मीद है।
बहरहाल, दोनों ही टीमों को पहली जीत की तलाश है। ऐसे में दिल्ली और UP इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में वापसी करना चाहेंगी। यकीनन, फैंस को एक कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।