India vs New Zealand 2nd ODI: भारत के दो विकेट गिरे, रोहित 24 और गिल 56 रन बनाकर आउट; क्रीज पर विराट के साथ श्रेयस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे में कीवी कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वॉशिंगटन सुंदर बाहर, नितीश रेड्डी को मौका मिला।

Updated On 2026-01-14 14:58:00 IST

India vs New Zealand 2nd ODI Live Score

India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में कीवी कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मैच में सीरीज़ पर पकड़ मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरी है, जबकि न्यूजीलैंड वापसी की कोशिश में है।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में नया चेहरा

न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में जेडन लेनॉक्स को वनडे डेब्यू का मौका दिया है। वहीं, आदित्य अशोक को इस मैच के लिए टीम से बाहर रखा गया है। कीवी टीम ने गेंदबाज़ी को मजबूत करने के इरादे से यह बदलाव किया है।

भारत की टीम में मजबूरी में बदलाव

भारतीय टीम को इस मैच से पहले झटका लगा है। वॉशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन की वजह से पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नितीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। यह बदलाव मजबूरी में करना पड़ा है।

पहले वनडे में भारत ने बनाई बढ़त

सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था। वडोदरा में खेले गए उस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने दबाव में संयम दिखाया और लक्ष्य हासिल किया।

टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह है कि विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। उनकी बल्लेबाज़ी ने चोटों से जूझ रही टीम को मजबूती दी है। भारतीय खेमे की कोशिश होगी कि आगे किसी और अहम खिलाड़ी को चोट न लगे।

सीरीज में बढ़त पक्की करने का मौका

दूसरा वनडे जीतकर भारत सीरीज़ में निर्णायक बढ़त हासिल करना चाहेगा। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। ऐसे में राजकोट में रोमांचक मुकाबले की पूरी उम्मीद है।

Live Updates
2026-01-14 14:58 IST

India vs New Zealand 2nd ODI Live: भारत के दो विकेट गिरे, दोनों ओपनर आउट

भारत ने दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए फिफ्टी की साझेदारी की। 70 रन के स्कोर में रोहित शर्मा 24 रन पर हो गए। उसके बाद दूसरा विकेट 99 के स्कोर पर गिरा। गिल 56 रन बनाकर जेमिसन का शिकार बने। भारत का स्कोर- 114/2 (20.5)

2026-01-14 14:12 IST

India vs New Zealand 2nd ODI Live: भारत का स्कोर 50 पार

9 ओवर का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। शुभमन गिल 29 गेंदों में 30 रन बनाकर आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा 25 गेंदों पर 21 रन बनाकर उनका साथ निभाते हुए क्रीज पर जमे हुए हैं।

2026-01-14 13:43 IST

India vs New Zealand 2nd ODI Live: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

राजकोट में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में कीवी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय बल्लेबाज़ों को जल्दी दबाव में लेने की रणनीति अपनाई है।


2026-01-14 13:40 IST

India vs New Zealand 2nd ODI Live: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, जेडन लेनोक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन।

Tags:    

Similar News