SMAT 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सेमीफाइनल राउंड, बड़ौदा-मुंबई और एमपी-दिल्ली के बीच होगी टक्कर 

SMAT 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सेमीफाइनल राउंड तय हो गया है। 13 दिसंबर शुक्रवार को बेंगलुरू में यह मुकाबले खेले जाएंगे।

Updated On 2024-12-11 23:49:00 IST
SMAT Semi final Round

SMAT 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सेमीफाइनल राउंड तय हो गया है। बुधवार को 4 अलग-अलग मुकाबलों में मुंबई, बड़ौदा, मध्यप्रदेश और दिल्ली ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल मुकाबले 13 दिसंबर को होंगे। फाइनल 15 दिसंबर को खेला जाएगा। 

1. बड़ौदा बनाम मुंबई 
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल 13 दिसंबर सुबह 11 बजे से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वॉर्टरफाइनल में मुंबई ने विदर्भ को हराया तो बड़ौदा ने बंगाल को शिकस्त दी है। 

2. मध्यप्रदेश बनाम दिल्ली
दूसरा सेमीफाइनल मध्यप्रदेश और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। क्वॉर्टरफाइनल में एमपी टीम ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से मात दी थी। वहीं, दिल्ली ने यूपी को 19 रन से हराया था। 

एमपी ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया 
क्वॉर्टरफाइनल राउंड के पहले मुकाबले में मध्यप्रदेश ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया। एमपी की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। वहीं, गेंदबाजी में आवेश खान और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट चटकाए।

बड़ौदा ने बंगाल को दी शिकस्त 
बेंगलुरू में बड़ौदा ने बंगाल को 41 रन से हराया। ओपनर शाश्वत रावत (40) और अभिमन्यु राजपुत (37) ने 90 रन की साझेदारी करके जीत की नींव रख दी। इसके बाद गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या, लुकमान मेरीवाला और अतीत सेठ ने 3-3 विकेट लेकर बंगाल की हार पक्की कर दी। 

मुंबई ने विदर्भ को रौंदा 
क्वॉर्टरफाइनल के तीसरा मैच में मुंबई ने विदर्भ को 6 विकेट से मात दी। मुंबई के अजिंक्य रहाणे ने 84 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

दिल्ली ने UP को दी पटखनी 
चौथे क्वॉर्टरफाइनल में दिल्ली ने उत्तरप्रदेश को 19 रन से हराया। दिल्ली के अनुज रावत ने 33 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। इसमें 7 चौके और 5 छक्के जड़ें। 193 के लक्ष्य के सामने यूपी 174 पर ढेर हो गई। 

Similar News