icc award: श्रेयस अय्यर को दूसरी बार आईसीसी ने दिया बड़ा इनाम, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने में था बड़ा योगदान

icc player of the month award: भारतीय बैटर श्रेयस अय्यर को आईसीसी ने मार्च महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। उन्होंने रचिन रवींद्र और न्यूजीलैंड के पेसर जैकब डफी को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया।

Updated On 2025-04-15 12:07:00 IST
shreyas iyer icc potm award

icc player of the month award: ICC ने मार्च 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड का ऐलान कर दिया, जिसमें भारत के श्रेयस अय्यर और ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वॉल को यह सम्मान मिला। श्रेयस अय्यर के लिए यह दूसरी बार है जब उन्हें यह अवॉर्ड मिला है। उन्होंने हाल ही में खत्म हुई ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी तीन मुकाबलों में भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी और टीम को तीसरी बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

श्रेयस अय्यर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में 98 गेंदों में 79 रन, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के साथ मिलकर 45 रन की अहम साझेदारी, और फाइनल में फिर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 48 रन बनाए थे। उनकी यह पारी भारत को 252 रनों का टारगेट हासिल करने में मददगार रही और दुबई में जीत के जश्न का माहौल बना।

अय्यर को दूसरी बार मिला icc अवॉर्ड
श्रेयस अय्यर ने प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर कहा, 'यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे मार्च का ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। चैंपियंस ट्रॉफी जीतना मेरे करियर का सबसे खास पल रहा है। मैं अपने साथी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और सभी फैन्स का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने लगातार मेरा हौसला बढ़ाया।'

वहीं महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की युवा खिलाड़ी जॉर्जिया वॉल को उनके न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार T20I प्रदर्शन के लिए पहली बार यह सम्मान मिला। उन्होंने अपनी देश की महिलाओं के लगातार चौथे महीने इस खिताब को जीतने की परंपरा को आगे बढ़ाया। ICC के इस अवॉर्ड के लिए सेलेक्शन फैन्स और विशेषज्ञों की संयुक्त वोटिंग से किया गया।

Similar News