Eden Gardens pitch debate: 'क्यूरेटर का घरेलू कप्तान की बात न सुनना कोई नई बात नहीं...' बंगाल के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा

Eden Gardens pitch debate: ईडन गार्डेंस को लेकर हो रहे पिच विवाद पर बंगाल के पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने पिच क्यूरेटर पर सवाल उठाए हैं।

Updated On 2025-03-28 14:10:00 IST
Eden Gardens pitch debate

Eden Gardens pitch debate: इंडियन प्रीमियर लीग में पिच को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है। इस सीजन में अभी शुरुआत ही हुई है और ईडन गार्डेंस के विकेट को लेकर बहस छिड़ गई है। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन, अगले मुकाबले में केकेआर ने गुवाहाटी में जीत हासिल की, जहां विकेट धीमा था और स्पिन गेंदबाजों को उससे मदद मिली थी। 

KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बेंगलुरु के खिलाफ मैच के बाद कहा था, 'हम चाहेंगे कि पिच स्पिन गेंदबाजों की मदद करे लेकिन यह पिच डेढ़ दिन तक पूरी तरह ढंकी रही थी। इस वजह से विकेट में नमी थी। इसके बावजूद हमें कोई शिकायत नहीं। हमारे स्पिनर भी इस विकेट पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।' 

वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने इस मामले में साफ कर दिया था कि वो फ्रेंचाइजी की डिमांड के हिसाब से विकेट में कोई बदलाव नहीं करेंगे। 

घरेलू टीम की डिमांड पूरी नहीं होती
बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने एक्स पर एक पोस्ट लिख इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने लिखा, 'यह पहली मर्तबा नहीं है कि ईडन गार्डेंस का क्यूरेटर घरेलू कप्तान की बात नहीं सुन रहा। मैंने बंगाल के लिए 10 साल से ज्यादा क्रिकेट खेली है और इसे बहुत करीब से देखा है। बतौर होम टीम, हम एक खास तरह की पिच की मांग करते थे लेकिन हमें शायद ही कभी वैसी पिच मिली।'

गोस्वामी ने आगे कहा, 'हमें तो ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस तक नहीं करने दिया जाता था क्योंकि क्यूरेटर का कहना था कि घास खराब हो जाएगी। लेकिन दूसरी ओर, मैंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाड़ियों को खुले मैदान में रनिंग करते देखा है।'

2023 में भी उठा था ईडन गार्डेंस की पिच पर सवाल
फेसबुक पर श्रीवत्स ने इस विवाद पर तफ्सील से लिखा, 'यह बिल्कुल साफ बात है –होम टीम को उनके मुताबिक पिच दी जानी चाहिए। इसमें कोई सवाल नहीं उठना चाहिए। पिछले साल भी नीतीश राणा ने पोस्ट-मैच इंटरव्यू में इसकी शिकायत की थी।'

2023 में KKR के तत्कालीन कप्तान नितीश राणा ने कहा था, 'ऐसा लगता है कि लीग में बाकी सभी फ्रेंचाइजी को होम ग्राउंड का फायदा मिलता है, बस KKR को छोड़कर।'

गोस्वामी का क्रिकेट करियर
श्रीवत्स गोस्वामी ने नवंबर 2008 में बंगाल के लिए डेब्यू किया था और जनवरी 2023 में मिजोरम के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला। IPL में उन्होंने 2011 में KKR के लिए एक सीजन खेला था, इसके अलावा वे RCB, RR और SRH की तरफ से भी वो लीग में उतरे थे। 

Similar News