ind vs pak: 'पाकिस्तान टीम की बात भी न करूं, वो तो पैसा मिल रहा...' शोएब अख्तर ने की अपनी टीम की घनघोर बेइज्जती

ind vs pak, champions trophy: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद शोएब अख्तर पाकिस्तान टीम से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि मुझे तो टीवी पर बात करने के पैसे मिल रहे, वरना मैं तो इस टीम को लेकर कुछ न कहूं।

Updated On 2025-02-25 14:14:00 IST
india vs pakistan champions trophy 2025

ind vs pak, champions trophy: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आज़म की आलोचना करते हुए उन्हें ‘फ्रॉड’ करार दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद बाबर की फॉर्म को लेकर पाकिस्तान में आलोचना हो रही। बाबर पिछले पांच मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक ही बना सके है, जिससे उन पर सवाल उठ रहे। अख्तर ने ये बातें पाकिस्तानी शो ‘गेम ऑन है’ में कहीं। 

भारत ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। 2018 के बाद से भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे नहीं हारी है। 

विराट और बाबर की तुलना गलत: अख्तर
पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने बाबर आज़म और विराट कोहली की तुलना पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बाबर गलत आदर्शों का अनुसरण कर रहे और उनकी बल्लेबाजी में कई खामियां उजागर हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, 'हम हमेशा बाबर आज़म की तुलना विराट कोहली से करते हैं। अब बताइए, विराट कोहली का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने 100 शतक लगाए और विराट उनके नक्शे-कदम पर चल रहे हैं। लेकिन बाबर आज़म का हीरो कौन है? ‘टक-टक’ (शोएब ने नाम नहीं लिया)। आप गलत आदर्शों को फॉलो कर रहे हैं। आपकी सोच ही गलत है। आप शुरुआत से ही फ्रॉड थे।'

शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट पर बात नहीं करना चाहते लेकिन एक्सपर्ट के तौर पर उनकी जिम्मेदारी बनती है। अख्तर ने कहा, 'मैं पाकिस्तान क्रिकेट पर बात भी नहीं करना चाहता। मैं सिर्फ इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मुझे इसके लिए पैसे मिल रहे हैं। यह समय की बर्बादी है। मैं 2001 से पाकिस्तान क्रिकेट के पतन को देख रहा हूं। मैंने ऐसे कप्तानों के साथ काम किया है, जिनकी पर्सनैलिटी दिन में तीन बार बदल जाती थी।'

कोहली को बताया ‘सुपरस्टार’

अख्तर ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना 51वां शतक लगाया। उन्होंने कहा कि जब आप विराट कोहली से कहेंगे कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, तो वह शतक जड़ देंगे। उन्हें सलाम, वह एक सुपरस्टार हैं।  वह वनडे क्रिकेट के महानतम चेज़र हैं। आधुनिक क्रिकेट के महान खिलाड़ी। इसमें कोई शक नहीं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। वह इस तारीफ के हकदार हैं।”

पाकिस्तान की हार के बाद, टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुकी है। ग्रुप ए से न्यूजीलैंड और भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Similar News