Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने क्रिकेट मैदान पर कर ली वापसी? यकीन न हो तो ये वीडियो देख लीजिए

Shoaib Akhtar Lookalike Bowler: शोएब अख्तर ने अपनी रफ्तार से क्रिकेट की दुनिया में अलग पहचान बनाई। आज भी तेज गेंदबाज उनके एक्शन को फॉलो करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें एक गेंदबाज हुबहू अख्तर की तरह गेंदबाजी करता नजर आ रहा।

Updated On 2024-09-21 11:00:00 IST
Shoaib Akhtar Muhammad imran

Shoaib Akhtar Lookalike Bowler: अपनी तेज रफ्तार और कसी हुई गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर सालों इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचाया। आज भी युवा तेज गेंदबाज को वो प्रेरित कर रहे हैं। उनके एक्शन को कई गेंदबाज फॉलो करने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा, जिसमें एक गेंदबाज इमरान मुहम्मद बिल्कुल अख्तर के एक्शन में गेंदबाजी करता नजर आ रहा। 

रन अप से लेकर गेंद रिलीज करने तक मुहम्मद इमरान बिल्कुल शोएब अख्तर के एक्शन में गेंदबाजी करते दिख रहे। इस वीडियो के सामने आने के बाद से शोएब चर्चा में आ गए हैं और दोनों के बीच तुलना होने लगी। एक यूजर ने लिखा कि मुहम्मद इमरान शोएब अख्तर से भी ज़्यादा शोएब अख्तर नजर आ रहे हैं। 

वीडियो में, मुहम्मद को ओमान डी10 लीग 2024 में याला शबाब जायंट्स के खिलाफ इनविंसिबल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा गया। इमरान ने याला शबाब जायंट्स के खिलाफ एक ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिया। 35 साल के इस गेंदबाज ने 13 रन देकर मुजीबुर इमरान अली का विकेट लिया था। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए IAS इनविंसिबल्स ने तीन विकेट खोकर 85 रन बनाए। याला शबाब जायंट्स ने चार विकेट से जीत दर्ज की। जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, इमरान ने प्रतियोगिता में 14 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं।

शोएब अख्तर की बात करें तो इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में अख्तर के नाम 178 विकेट हैं। उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में 247 विकेट चटकाए। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अख्तर ने 19 विकेट हासिल किए। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन्होंने तीन मैचों में हिस्सा लिया और प्रतियोगिता में उनके नाम पांच विकेट दर्ज हैं।

2002 में अख्तर 100 मील प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने लाहौर में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एकदिवसीय मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। 

Similar News