operation sindoor: धवन ने ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की थपथपाई पीठ, फैंस बोले- शाहिद अफरीदी को भी टैग कर देते

shikhar dhawan on operation sindoor: शिखर धवन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भारतीय सेना की तारीफ करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट में फैंस ने धवन से पूछा कि आफरीदी को टैग क्यों नहीं किया?।

Updated On 2025-05-07 12:26:00 IST
shikhar dhawan afridi controversy

shikhar dhawan on operation sindoor: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज देशभर में सुनाई दे रही। पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने भी सोशल मीडिया पर भारतीय सेना को सलाम किया। उन्होंने लिखा, India takes a stand against terrorism और साथ में हिंदी में जोड़ा 'भारत माता की जय!'

धवन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हजारों लाइक्स और कमेंट्स के बीच फैंस ने एक सवाल भी उठा दिया कि शाहिद आफरीदी को टैग क्यों नहीं किया? दरअसल, हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद धवन और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली थी।

पाकिस्तानी चैनल Samaa TV पर बातचीत में अफरीदी ने कहा था, '8 लाख की फौज है कश्मीर में, फिर भी हमला हुआ। इसका मतलब है कि तुम लोग नालायक हो, निकम्मे हो जो सुरक्षा नहीं दे पाए।' इस बयान पर धवन का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कड़ा जवाब दिया था।

धवन ने रिप्लाई में लिखा था, 'करगिल में भी हराया था, पहले से ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे? बेवजह कमेंट्स पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ @SAfridiOfficial। हमें हमारी इंडियन आर्मी पर बहुत गर्व है। भारत माता की जय! जय हिंद!'

अब जब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है, धवन फिर मैदान में आ गए हैं। 

उनके पोस्ट से साफ है कि वो भारतीय सेना के साथ खड़े हैं और आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख का समर्थन कर रहे हैं। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या शाहिद अफरीदी इस बार कोई प्रतिक्रिया देंगे या खामोश रहेंगे।

Similar News