Pak vs Eng Test: पाकिस्तान ने भी 24 घंटे पहले मुल्तान टेस्ट के लिए घोषित की प्लेइंग-11, 3 तेज गेंदबाजों को मौका

Pakistan vs England 1st Test: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार से मुल्तान में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 घोषित कर दी। पाकिस्तान तीन तेज गेंदबाजों के साथ इस टेस्ट में उतरेगा।

Updated On 2024-10-06 14:00:00 IST
Pakistan Playing 11 vs England 1st Test

Pakistan Playing 11 vs England 1st Test: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार से मुल्तान में शुरू होने वाले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने इस टेस्ट के लिए तीन तेज गेंदबाजों को टीम में जगह दी है। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह के अलावा आमेर जमाल भी इस टेस्ट में खेलेंगे। 

बल्लेबाजी को लेकर बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। हाल ही में व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने वाले बाबर आजम को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है। बतौर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान खेलेंगे। वहीं, स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर अबरार अहमद को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, पार्ट टाइम स्पिनर की भूमिका सलमान अली आगा निभाते नजर आ सकते हैं। इस टेस्ट में पाकिस्तान 4 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ ही उतरेगा। ये फैसला पाकिस्तान के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। 

अबरार अहमद ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही मुकाबले में उन्होंने 11 विकेट झटके थे। मुल्तान में खेले गए उस टेस्ट की पहली पारी में अबरार ने 7 और दूसरी में 4 विकेट हासिल किए थे। 

पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद, सऊद शकील, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद। 

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:  जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर। 

Similar News