rr vs kkr video: मैदान में अचानक घुस आया शख्स, रियान पराग के साथ कर दी हरकत, वीडियो वायरल

rr vs kkr video: आईपीएल 2025 में दूसरी बार सुरक्षा में सेंध लगी, जब एक फैन ने मैदान में घुसकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग के पैर छू लिए। इससे पहले विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही वाकया हुआ था।

Updated On 2025-03-27 14:46:00 IST
riyan parag fan touches feet

rr vs kkr video: आईपीएल 2025 में एक बार फिर सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार को गुवाहाटी में खेले गए मैच के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान के भीतर घुस आया और राजस्थान के कप्तान रियान पराग के पैर छूने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस वीडियो में दिख रहा है कि जब पराग गेंदबाजी करने की तैयारी कर रहे थे, तभी ये घटना घटी। हालांकि, सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस फैन को मैदान से बाहर खींच लिया।

यह आईपीएल 2025 में दूसरी बार है, जब कोई फैन सुरक्षा में सेंध लगाकर मैदान में घुस आया हो। इससे पहले सीजन के पहले ही मुकाबले में एक फैन ने विराट कोहली के पैर छूने के लिए मैदान में घुसने की कोशिश की थी। उस मामले में पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए फैन को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, उस फैन ने कहा कि उसे इस हरकत का कोई पछतावा नहीं।

राजस्थान रॉयल्स की कमजोर बल्लेबाजी
गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 151/9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए रियान पराग तीसरे नंबर पर उतरे, लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं सके। उन्होंने तीन शानदार छक्के जरूर लगाए, लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए। 

राजस्थान की ओर से ध्रुव जुरेल ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। वहीं, कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने दो-दो विकेट चटकाए। स्पेंसर जॉनसन ने भी एक विकेट हासिल किया।

केकेआर ने किया आसान जीत हासिल
केकेआर की टीम ने लक्ष्य का पीछा बेहद आसानी से किया। क्विंटन डिकॉक की तेजतर्रार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

आईपीएल 2025 में बार-बार फैंस के मैदान में घुसने की घटनाएं सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही। बीसीसीआई को अब इस पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि खिलाड़ियों और मैच की सुरक्षा और पक्की की जा सके। 

Similar News