Sanju Samson: संजू सैमसन का भी होगा ईशान और श्रेयस जैसा हाल, चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता कटना तय! BCCI एक बात से नाराज

Sanju Samson bcci inquiry: संजू सैमसन की विजय हजारे ट्र्रॉफी से गैरहाजिरी उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। उनके खिलाफ बीसीसीआई वही कार्रवाई कर सकती है जैसा ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के साथ हुआ था।

Updated On 2025-01-17 12:32:00 IST
Sanju Samson bcci inquiry

Sanju Samson bcci inquiry: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, उनकी संभावनाओं को झटका लग सकता है क्योंकि बीसीसीआई विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन की गैरहाजिरी की जांच कर सकता है। इस मामले में बीसीसीआई केरल टीम मैनेजमेंट से जानकारी लेगी। ऐसे में संजू के साथ वही हो सकता है, जो ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के साथ घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने पर हुआ था। दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा था। 

बता दें कि ये कदम बीसीसीआई द्वारा ये अनिवार्य किए जाने के बाद उठाया गया है कि अगर कोई खिलाड़ी ये चाहता है कि टीम इंडिया के लिए उसके नाम पर विचार किया जाए तो उसे घरेलू क्रिकेट में अपनी स्टेट टीम की तरफ से खेलना होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी और सेलेक्टर्स सैमसन के प्रीमियर घरेलू वनडे टूर्नामेंट से बाहर रहने के फैसले से खुश नहीं हैं। इससे पहले, केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा था कि उन्होंने संजू सैमसन को नहीं चुना क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट से पहले टीम के कैंप के लिए अपनी अनुपलब्धता जताई थी। 

संजू सैमसन पर बीसीसीआई कर सकती कार्रवाई
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'सेलेक्टर्स और बीसीसीआई की घरेलू क्रिकेट की अहमियत को लेकर सोच साफ है। पिछले साल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने बिना अनुमति के घरेलू मैच न खेलने के कारण सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया था। सैमसन के मामले में भी बोर्ड और चयनकर्ताओं को कोई कारण नहीं बताया गया कि वह टूर्नामेंट में क्यों नहीं खेल पाए। अब तक जो कुछ भी पता चला है, वह यह है कि वह अपना ज़्यादातर समय दुबई में बिताते हैं।'

संजू ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया
रिपोर्ट के अनुसार, सेलेक्टर्स चाहते हैं कि संजू सैमसन टूर्नामेंट से बाहर रहने के लिए वाजिब वजह बताएं। सूत्र ने कहा, 'सेलेक्टर्स उनकी गैरहाजिरी की वाजिब वजह चाहते हैं। वर्ना, वनडे सत्र के लिए उनके नाम पर विचार करना मुश्किल होगा। सैमसन का केसीए के साथ कड़वा इतिहास रहा है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए उन्हें इस बात को सुलझाना होगा। ऐसा नहीं हो सकता कि केरल क्रिकेट संघ और उनके बीच कोई गलतफहमी हो और वह मैच से चूक जाएं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था।'

बता दें कि संजू सैमसन को 22 जनवरी से कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 टी20 की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। सैमसन को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत के साथ दो विकेटकीपर स्थानों में से एक के लिए दावेदार माना जा रहा है।

Similar News