rr vs rcb highlights: बेंगलुरु ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया, चौथा अवे मैच जीता; कोहली ने 100वीं फिफ्टी पूरी की

rr vs rcb highlights: आईपीएल 2025 में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया, जिसमें बेंगलुरु ने 9 विकेट से जीत हासिल की। आरसीबी ने सीजन के चौथे अवे मैच में जीत हासिल की।

Updated On 2025-04-13 18:57:00 IST
rr vs rcb highlights

rr vs rcb 2025 highlights: आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर का पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 विकेट से जीत हासिल की। ये इस सीजन में आरसीबी की चौथी अवे जीत है। 174 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 17.3 ओवर में हासिल कर लिया।

विराट कोहली ने नाबाद 62 रन बनाए। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 28 गेंद में 40 रन बनाए। फिल सॉल्ट ने 33 गेंद में 65 रन की पारी खेली। सॉल्ट और कोहली ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़ते हुए आरसीबी की जीत की नींव रखी और इसे कोहली और पडिक्कल ने अंजाम तक पहुंचाया। सॉल्ट का विकेट कार्तिकेय ने हासिल किया। इस जीत के साथ ही आरसीबी पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई।

फिल सॉल्ट ने इस सीजन का दूसरा अर्धशतक जमाया। राजस्थान की फील्डिंग काफी खराब रही है। रियान पराग और संदीप शर्मा दोनों ने विराट कोहली का कैच छोड़ा। इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए थे। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 47 गेंद में 75 रन बनाए। उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने नाबाद 35 रन बनाए। जुरेल के अलावा रियान पराग ने भी 30 रन की पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन 19 गेंद में 15 रन ही बना सके। आरसीबी ने भी मैच में खराब फील्डिंग की और कोहली ने भी जुरेल का आसान कैच छोड़ा, जिसका खामियाजा बेंगलुरु टीम को उठाना पड़ा। 

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इस मैच के लिए आरसीबी ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया था। दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स ने फजलहक फारुकी के स्थान पर वानिंदु हसारंगा को जगह दी है। 

RR और RCB के बीच इस मुकाबले से पहले तक आईपीएल में 31 मैच खेले गए। इसमें RCB को 15 जबकि RR को 14 में जीत मिली। जयपुर में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। यहां हुए 9 मैच में से 5 राजस्थान और 4 बेंगलुरु ने जीते हैं।  राजस्थान रॉयल्स के पेसर संदीप शर्मा ने विराट कोहली को IPL में सबसे अधिक 7 बार आउट किया। नई गेंद से स्विंग और पुरानी से स्लोअर यॉर्कर फेंकने वाले संदीप पर कोहली ने इस दौरान 14 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: 1 संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), 2 यशस्वी जयसवाल, 3 नितीश राणा, 4 रियान पराग, 5 ध्रुव जुरेल, 6 शिमरोन हेटमायर, 7 वानिंदु हसरंगा, 8 जोफ्रा आर्चर, 9 महेश थीक्षाना, 10 तुषार देशपांडे/कुमार कार्तिकेय, 11 संदीप शर्मा।

इम्पैक्ट सब प्लेयर: शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारूकी, कुणाल राठौड़।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 1 फिल साल्ट, 2 विराट कोहली, 3 रजत पाटीदार (कप्तान), 4 लियाम लिविंगस्टोन, 5 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 6 टिम डेविड, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 जोश हेजलवुड, 10 यश दयाल, 11 सुयश शर्मा।

इम्पैक्ट सब प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, रसिख सलाम, मनोज भंडगे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।

Similar News