कहां हैं Rohit Sharma: मुंबई क्रिकेट एसोसिशन ने सोशल मीडिया पर शेयर की स्पेशल फोटोज; देखें अभी

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका जाकर ही खेला था।

By :  Desk
Updated On 2024-09-05 21:58:00 IST
Rohit Sharma

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। वह सीधा 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे। लेकिन उससे पहले वह फिलहाल कहां हैं?

MCA ने बताया कहां हैं?
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 5 सितंबर को टीचर्स डे पर एक पोस्ट की। इसमें एसोसिएशन ने रोहित शर्मा की 4 फोटोज शेयर की। जिनमें रोहित ने MCA के वानखेड़े स्टेडियम में बने नए जिम में वर्कआउट करते नजर आए। यानी रोहित फिलहाल अपने मुंबई स्थित घर पर ही हैं। 

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ खेला था आखिरी मैच 
भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने आखिरी मैच खेला था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2 फिफ्टी लगाई थी, लेकिन टीम को सीरीज नहीं जिता सके थे। भारत को 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की हार का सामना करना पड़ा था।

रोहित दलीप ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे 
भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी के साथ हो चुकी है। इंडिया-ए, इंडिया-बी, इंडिया-सी और इंडिया-डी के बीच ग्रुप स्टेज के मैच खेले जा रहे हैं। इसमें शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर समेत कई बड़े प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं। 

लेकिन दलीप ट्रॉफी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे प्लेयर्स को आराम दिया गया है। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी इंजरी के कारण नहीं खेल रहे हैं। जबकि ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा और सूर्यकुमार यादव मैच से ठीक पहले इंजर्ड होकर बाहर हो गए। 

Similar News