Rohit Sharma: 'भारत को हराने का सपना देखने दो', सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने उड़ाई बांग्लादेश की खिल्ली

Rohit Sharma: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश टीम के मजे ले लिए।

Updated On 2024-09-17 15:35:00 IST
Rohit Sharma

Rohit Sharma Funny Reaction: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने बांग्लादेश टीम के मजे ले लिए। उन्होंने कहा कि वह हमें हराने का सपना देख रही है, जो हर टीम देखती है इसलिए उन्हें भी मजा लेने दीजिए। उन्हें देख लेंगे। 

दरअसल, चेन्नई टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इसमें रोहित से पूछा गया कि बांग्लादेश के खिलाड़ी भारत में जीतने का सपना देख रहे हैं। इसका जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि सभी टीमों को भारत को हराने में मजा आता है, उन्हें मजा लेने दो। इंग्लैंड टीम भारत आई थी तो उन्होंने भी काफी कुछ कहा था, लेकिन हमने ध्यान नहीं दिया। हम अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं। 

पढ़िए जब रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने क्या प्रतिक्रिया दी। 

इसे भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेशी खिलाड़ियों के भव्य स्वागत पर भड़के फैंस, BCCI के खिलाफ शुरू की मुहिम

सवाल- बांग्लादेश ने कहा है कि वह भारत को हराना चाहते हैं। 
जवाब- हर टीम भारत को हराना चाहती है। यही सोच उन्हें मजा देती है, इसलिए उन्हें मजा लेने दीजिए। 

बांग्लादेशी कप्तान ने क्या कहा था? 
बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को उसी के घर में जाकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में करारी शिकस्त दी है। इससे पाकिस्तान का हाल बेहाल है। वहीं, बांग्लादेश टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। उसके खिलाड़ी चाहते हैं कि वह पाकिस्तान की तरह भारत को भी हरा दें। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसैन शांतो ने कहा था कि उनकी टीम भारत को हराना चाहती हैं। हालांकि पाकिस्तान और भारत की टीमों में काफी अंतर है। भारत वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट की नंबर वन टीम है। 

Similar News