mi vs lsg: ये क्या! रोहित शर्मा बन गए लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच, बैटर से बोले- दिमाग से खेलो ये सबसे बड़ा हथियार

mi vs lsg 2025: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रविवार को मुकाबला होना है। उस मैच से पहले रोहित शर्मा ने lsg के बैटर को बैटिंग टिप्स दिए। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

Updated On 2025-04-26 12:17:00 IST
rohit sharma ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले युवा बैटर को टिप्स दिए।

mi vs lsg 2025: आईपीएल सिर्फ एक टी20 लीग नहीं, बल्कि युवाओं के लिए अनुभव और सीख का प्लेटफॉर्म है। इसका ताज़ा उदाहरण देखने को मिला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में, जहां टीम इंडिया के कप्तान और मुंबई इंडियंस के सलामी बैटर रोहित शर्मा ने LSG के 23 साल के फिनिशर अब्दुल समद को नेट्स पर कीमती टिप्स दिए।

सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, रोहित समद को पिच, मौसम और शॉट सेलेक्शन के बारे में तफ्सील से समझाते नजर आ रहे। वीडियो में रोहित कहते हैं, 'हर विकेट की एक अपनी स्पीड होती है। आज नमी है, तो गेंद स्लो आएगी। कल हवा चलेगी तो विकेट फास्ट हो सकती है। ये सब तब तक नहीं समझ आता जब तक मैच शुरू नहीं होता।'

समद को रोहित ने दी बैटिंग टिप्स
अब्दुल समद ने इस सीज़न में LSG के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं, जिनमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 11 गेंदों में 30 रन की पारी सबसे अहम रही। ऐसे में रोहित का मार्गदर्शन उनके करियर के लिए बड़ा मोड़ बन सकता है।

रोहित ने समद को मानसिक मजबूती का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने कहा, 'जो भी तेरे अंदर की कला है, वो तेरे खेल की पहचान है। तू मेरे जैसा नहीं खेल सकता, मैं तेरे जैसा नहीं खेल सकता। अगर हम एक-दूसरे को कॉपी करने लगें तो ज़िंदगी यूं ही बीत जाएगी।' यह लाइन सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है क्योंकि इसमें रोहित का अनुभव और खेल के प्रति उनकी सोच झलकती है।

दिमाग से खेलो, सबसे बड़ा हथियार: रोहित
समद से बातचीत के अंत में रोहित ने कहा, 'सबसे जरूरी चीज़ है यहां क्या चल रहा है (सिर की ओर इशारा करते हुए)। जब तक सोच नहीं चलेगी, बल्लेबाज़ी अधूरी रहेगी।'

अब जबकि MI और LSG आमने-सामने होने वाले हैं, रोहित की ये सीख समद और बाकी युवा खिलाड़ियों को आत्मविश्वास दे सकती है। मुंबई इस मुकाबले में चार लगातार जीत के बाद उतर रही है जबकि LSG भी प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कमर कस चुकी है।

Similar News