rr vs mi highlights: 'मेरी और ध्रुव की गलती...' राजस्थान के प्लेऑफ से बाहर होने पर रियान पराग ने बताया टीम कहां चूकी

rr vs mi highlights: राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में मुंबई इंडियंस ने 100 रन से हराया। इस हार के साथ ही राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। इस हार के बाद कप्तान रियान पराग ने कहा कि हमने छोटी-छोटी गलतियां कीं, जो भारी पड़ीं।

Updated On 2025-05-02 11:03:00 IST
riyan parag on rr loss vs mi

rr vs mi highlights: राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 अच्छा नहीं रहा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ घर में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गईं। 218 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 117 रन पर ऑल आउट हो गई। इस हार के बाद कप्तान रियान पराग ने कहा कि हमने मैच में छोटी-छोटी गलतियां कीं, जो भारी पड़ीं। 

प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को मुंबई के खिलाफ जीत की जरूरत थी लेकिन टीम हर डिपार्टमेंट में पिछड़ गई। पराग को उम्मीद है कि बाक़ी बचे मुकाबलों में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।

रियान पराग ने मैच के बाद कहा,'मुझे लगता है हमने कई चीज़ें सही कीं और कई ग़लतियां भी कीं। हम उन चीज़ों पर फोकस करना चाहते हैं जो हमने सही की हैं। बहुत सारी ग़लतियां की गईं, उसमें कई छोटी-छोटी ग़लतियां भी शामिल थीं। हमें इस पर ध्यान देना होगा कि दोबारा इन्हें न दोहराएं, साथ ही अच्छी चीज़ों पर भी फ़ोकस करें।'

उन्होंने आगे कहा कि हमारे कुछ मैच बहुत क़रीबी रहे हैं। उम्मीद है कि अगले 3 मैचों में जब हमें फिर से ऐसे ही मौक़े मिलें, जैसे पहले 10-11 मैचों में मिले थे, तो हम वहां बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

पराग ने आगे कहा कि हम अच्छी शुरुआत कर रहे हैं लेकिन मध्यक्रम- ख़ासकर मैं और ध्रुव (जुरेल) की ये ज़िम्मेदारी बनती है कि जब पावरप्ले में विकेट गिरें तो हम पारी को संभालने का काम करें। हम ऐसा नहीं कर पाए। लेकिन अगर अगली बार फिर ऐसी स्थिति आई, तो हमें उस चुनौती के लिए तैयार रहना होगा।

Similar News