rishabh pant: ऋषभ पंत बनेंगे टीम के कप्तान, विराट कोहली पर सस्पेंस, जल्द होगा स्क्वॉड का ऐलान
rishabh pant: ऋषभ पंत टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे या नहीं, ये तो वक्त बताएगा लेकिन, वो दिल्ली टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। उन्हें रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के लिए ये जिम्मेदारी मिल सकती। विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस है।
rishabh pant ranji trophy: रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान कौन होगा? ये सवाल हमेशा चर्चा में रहता है। फिलहाल, जसप्रीत बुमराह इस रेस में आगे दिख रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ये जिम्मेदारी निभाई थी लेकिन ऋषभ पंत भी इस दौड़ में शामिल हैं। वो ये रोल निभा पाएंगे या नहीं, ये भविष्य की बात है। इस बीच, पंत कप्तानी करने जा रहे लेकिन वो दिल्ली टीम की कमान संभालेंगे, वो भी रणजी ट्रॉफी में। हालांकि, विराट कोहली दिल्ली की तरफ से खेलेंगे या नहीं, ये अबतक साफ नहीं हुआ है।
बता दें कि दिल्ली टीम के लिए शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी स्क्वॉड का ऐलान किया जाएगा। दिल्ली को 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में रणजी ट्रॉफी मैच खेलना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'कल दोपहर में चयन बैठक होगी और संभावना है कि ऋषभ पंत सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच के लिए कप्तान होंगे।' कोहली और पंत को रणजी ट्रॉफी के शेष मैचों के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया था।
पंत ने पिछली बार 2017-2018 सत्र में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। हालांकि, सुपरस्टार विराट कोहली की हिस्सेदारी पर अबतक तस्वीर साफ नहीं है। कोहली ने पिछली बार 2012 में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला था।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सचिव अशोक शर्मा ने पीटीआई से कहा, 'हां, पंत ने अगले रणजी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है और वह सीधे राजकोट में टीम से जुड़ेंगे। विराट कोहली के बारे में हम चाहते हैं कि वह खेलें, लेकिन हमें उनसे कोई जवाब नहीं मिला है, जबकि हर्षित राणा को टी20 टीम में चुना गया है और इसलिए वह उपलब्ध नहीं हैं।'
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री उन कई लोगों में से हैं जो चाहते हैं कि मौजूदा खिलाड़ियों की पीढ़ी, खास तौर पर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे रोहित शर्मा और कोहली, रेड बॉल क्रिकेट खेलें। मंगलवार को मुंबई की टीम के साथ रोहित की ट्रेनिंग ने काफी दिलचस्पी जगाई थी लेकिन यह देखना बाकी है कि क्या वह 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैचों के अगले दौर के लिए खुद को उपलब्ध कराएंगे।