ipl 2025: रिंकू सिंह ने किया खुलासा क्यों आईपीएल 2025 में नहीं बोल रहा बल्ला? धोनी से मिली सलाह बना सकती काम

ipl 2025: आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, अब तक 8 मैचों में सिर्फ 133 रन बनाए। उन्होंने इसकी वजह का खुलासा किया है।

By :  Desk
Updated On 2025-04-26 18:08:00 IST
rinku singh on ipl 2025

ipl 2025: आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह का बल्ला अब तक खामोश रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के इस बल्लेबाज ने आठ मैचों में केवल 133 रन बनाए हैं, जिसकी वजह से टीम भी पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर फंसी हुई है। एक और हार के बाद केकेआर का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट सकता है। अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले रिंकू ने अपनी मौजूदा भूमिका को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि इस सीजन में वह फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए कई बार उन्हें नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ी।

रिंकू ने JioHotstar से बातचीत में कहा, 'मैं आमतौर पर नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करता हूं- यूपी के लिए भी और आईपीएल में भी। इसलिए मुझे इसकी आदत है। 14 मैचों के लंबे सीजन में फिटनेस बनाए रखना मेरी जिम्मेदारी है। मैं माही भाई (एमएस धोनी) से भी बात करता हूं। वो कहते हैं कि शांत रहो और मैच के हालात के मुताबिक खेलो। जब आप शांत रहते हैं तो चीजें अपने आप सही होती हैं।'

300 रन बनाने का सपना जिंदा: रिंकू
आईपीएल 2024 में पंजाब ने 262 रन के लक्ष्य का पीछा किया था और अब रिंकू को भरोसा है कि आईपीएल 2025 में कोई टीम 300 का आंकड़ा पार कर सकती है। हालांकि अब तक इस सीजन में पिच बल्लेबाजों के लिए उतनी आसान नहीं रही हैं और हाई-स्कोरिंग मुकाबले कम ही देखने को मिले हैं।

रिंकू ने कहा, 'हां, हम 300 रन बना सकते हैं। आईपीएल उस स्तर पर पहुंच गया है जहां 300 का स्कोर भी मुमकिन है। इस बार हर टीम मजबूत है — कोई भी टीम ये कर सकती है।'

केकेआर के लिए अहम मुकाबला
अब रिंकू और उनकी टीम के लिए हर मैच फाइनल जैसा हो गया है। अगर केकेआर को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो उन्हें पंजाब के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसे में फिनिशर रिंकू सिंह से एक बड़े मैच की उम्मीद भी की जा रही है।

(प्रियंका)

Similar News