rcb vs csk: कोहली-धोनी की आखिरी IPL टक्कर में मौसम डालेगा अड़ंगा? आरसीबी-सीएसके मैच बारिश में धुला तो क्या होगा?

RCB vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है। लेकिन, इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा। चेन्नई तो प्लेऑफ से बाहर हो चुकी। लेकिन, आरसीबी रेस में है और अगर ये मैच रद्द हुआ तो उसके प्लेऑफ का क्या होगा।

Updated On 2025-05-03 11:45:00 IST
csk vs rcb rain prediction

RCB vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 में शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की टक्कर CSK से है। लेकिन, इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। बेंगलुरु में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही और भारतीय मौसम विभाग ने मैच वाले दिन भी दोपहर या शाम में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। RCB के लिए यह मैच बेहद अहम है क्योंकि जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच सकती है।

बेंगलुरु में हो रही बारिश का असर सिर्फ मैच पर ही नहीं, बल्कि टीमों की तैयारी पर भी पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को दोपहर 3 बजे प्रैक्टिस शुरू की लेकिन 45 मिनट में ही बारिश ने मैदान खाली करवा दिया। टीम को 4:30 बजे दोबारा अभ्यास शुरू करना पड़ा।

RCB की टीम करीब 5 बजे नेट्स पर पहुंची। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने लगभग 45 मिनट तक बल्लेबाज़ी की लेकिन इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। तीन घंटे तक बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी, जिससे RCB की पूरी प्रैक्टिस रद्द करनी पड़ी। इस दौरान शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया और तेज़ बिजली भी कड़की।

RCB के लिए करो या मरो वाला मैच
RCB अभी 10 मैचों में 7 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है और अगर ये मैच होता है और वे जीतते हैं तो टीम सीधे 16 अंकों के साथ टेबल टॉपर बन सकती है। लेकिन बारिश के चलते उनका ये सपना अधूरा भी रह सकता है। पिछले महीने भी बेंगलुरु में बारिश के चलते RCB और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला 14 ओवर का कर दिया गया था। ऐसे में एक और छोटा मैच या फिर पूरा वॉशआउट RCB की प्लेऑफ की रेस पर असर डाल सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप रही है। 10 में से सिर्फ दो जीत के साथ वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। RCB इस सीजन चेपॉक में पहली बार CSK को हरा चुकी है, वो भी 50 रन के बड़े अंतर से। अब देखना यह है कि क्या बारिश इस मुकाबले को धो देती है या फिर फैंस को एक और रोमांचक टक्कर देखने को मिलती है।

Similar News