IPL 2025: रवि शास्त्री ने 4 अनकैप्ड प्लेयर चुने, जो जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाएंगे धमाल, वैभव सूर्यवंशी को भी चुना
IPL 2025: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल के 4 अनकैप्ड प्लेयर्स को चुना है, जो आने वाले वक्त में इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा सकते हैं। इसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं।
आईपीएल 2025 में युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है और इस पर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री भी फिदा हो गए हैं। शास्त्री ने चार उभरते सितारों के नाम गिनाए हैं जो आने वाले समय में भारतीय टीम का चेहरा बन सकते हैं। इन खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स के आयुष म्हात्रे, राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी और पंजाब किंग्स के ओपनिंग जोड़ीदार प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह शामिल हैं।
रवि शास्त्री ने खासतौर पर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की आक्रामक बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'पंजाब के दोनों ओपनर जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। आज के युवा खिलाड़ी 14-17 साल की उम्र में भी पहले छह ओवरों में गेंद को देख कर मारने का नजरिया रखते हैं।'
प्रियांश ने जहां अब तक 254 रन 201.58 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 209 रन बनाए हैं, वो भी 168 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से। दोनों ने पंजाब किंग्स को लगभग हर मैच में तेज शुरुआत दिलाई है।
आयुष में दिखा बड़ा खिलाड़ी बनने का माद्दा
रवि शास्त्री ने आयुष म्हात्रे की मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई शानदार पारी को याद करते हुए कहा, '17 साल की उम्र में मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जो शॉट्स आयुष ने खेले, वह अविश्वसनीय थे। अगर सही मार्गदर्शन मिला तो यह लड़का लंबा सफर तय करेगा।'
आयुष ने मुंबई के खिलाफ 15 गेंदों पर 32 रन बनाए थे और इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी तेज पारी खेली थी।
वैभव सूर्यवंशी के पहले शॉट ने लूटी महफिल
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर भी शास्त्री का दिल आ गया। उन्होंने कहा, 'वैभव ने अपने करियर की पहली ही गेंद पर जो छक्का लगाया, उसने सबका ध्यान खींच लिया। हालांकि, अभी उसे खेलने देना चाहिए क्योंकि इस उम्र में नाकामी भी आती है और देखना होगा कि वह उससे कैसे निपटता है।' वैभव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 गेंदों में 34 रन बनाए और अब लगातार राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
अब नजरें इन युवा सितारों पर
रवि शास्त्री के मुताबिक ये चारों खिलाड़ी अगर सही दिशा में आगे बढ़े तो भविष्य में भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बन सकते हैं। आईपीएल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रतिभा को मंच मिलता है तो वह चमक उठती है।
(प्रियंका)