csk vs lsg: 'मैं ऋषभ पंत से बात नहीं करता...' रवि बिश्नोई ने धोनी को गेंदबाजी नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी

csk vs lsg: महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ बढ़िया रिकॉर्ड रखने वाले रवि बिश्नोई को गेंद न देना कप्तान ऋषभ पंत की बड़ी चूक मानी जा रही। इस पर बिश्नोई ने बड़ी बात कही है।

Updated On 2025-04-15 14:09:00 IST
ravi bishnoi statement

csk vs lsg: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे एमएस धोनी, जिन्होंने आखिरी ओवरों में सिर्फ 11 गेंद में नाबाद 26 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया। लेकिन मैच के बाद सबसे ज्यादा चर्चा उस फैसले की हुई जो LSG कप्तान ऋषभ पंत ने लिया। रवि बिश्नोई, जोकि धोनी के खिलाफ IPL में काफी सफल रहे, उन्हें आखिरी ओवरों में गेंदबाज़ी नहीं दी गई। 

धोनी ने आवेश खान और शार्दुल ठाकुर की गेंदों पर जमकर रन बटोरे, जबकि बिश्नोई जैसे लेग स्पिनर को रोका गया। धोनी ने IPL में लेग स्पिनर्स के खिलाफ 672 रन बनाए हैं, स्ट्राइक रेट सिर्फ 110.16।  21 बार आउट हुए हैं, जिनमें से 19 विकेट राइट-आर्म लेग स्पिनर्स ने लिए हैं। बिश्नोई ने धोनी को अब तक 10 गेंदों में सिर्फ 11 रन दिए हैं और एक बार आउट भी किया है।

ऐसे में यह सवाल उठता है कि पंत ने उन्हें गेंद क्यों नहीं दी? बिश्नोई ने बाद में कहा, 'मैंने पंत से सीधे बात नहीं की, लेकिन वो विकेटकीपर भी हैं और कप्तान भी, तो उन्होंने जो बेहतर समझा, वही किया।'

पंत ने खुद माना कि उन्होंने बिश्नोई को लाने का सोचा था। ऐसे कई मौके थे जब मैंने सोचा कि बिश्नोई को लाना चाहिए, लेकिन टीम से चर्चा के बाद सोचा कि मैच को थोड़ा गहराई में ले जाएं। हालांकि यह फैसला भारी पड़ा और CSK ने बाज़ी मार ली। इस जीत के साथ चेन्नई ने अपनी हार की कड़ी तोड़ी, जबकि LSG की यह तीसरी हार रही।

Similar News