Rashid Khan Marriage: अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने किया निकाह, तोड़ दिया फैंस से किया वादा

Rashid Khan Marriage: अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान शादी ने निकाह कर लिया। काबुल में हुए समारोह में राशिद ने पश्तून रीति-रिवाजों से निकाह किया। हालांकि, ऐसा करने उन्होंने फैंस से किया अपना वादा तोड़ दिया।

Updated On 2024-10-04 12:40:00 IST
Rashid Khan Marriage

Rashid Khan Marriage: अफगानिस्तान के धाकड़ लेग स्पिनर राशिद खान ने बीते 3 अक्टूबर को निकाह कर लिया। राशिद ने अफगानिस्तान के काबुल में हुए समारोह में पश्तून रीति-रिवाजों के साथ निकाह किया। उनके निकाह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। राशिद की शादी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान शामिल हैं। 

दिलचस्प बात ये है कि राशिद खान के साथ ही उनके तीन भाइयों जकीउल्लाह, नुमान और नसीम खान ने भी उनके साथ ही निकाह किया, जिससे परिवार की खुशी और बढ़ गई। हालांकि, राशिद ने फैंस से किया वादा तोड़ दिया। दरअसल, एक इंटरव्यू में जब उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान के विश्व कप जीतने के बाद ही वो निकाह करेंगे। लेकिन, अब उन्होंने अपना ये वादा तोड़ते हुए शादी कर ली। 

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने भी राशिद खान को उनके निकाह पर बधाई दी। नबी ने एक्स पर राशिद के निकाह की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "एकमात्र किंग खान, राशिद खान को आपकी शादी पर बधाई! आपको जीवन भर प्यार, खुशी और सफलता की शुभकामनाएं।" 

बता दें कि अफगानिस्तान को नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि, सीरीज का वेन्यू अबतक तय नहीं हुआ है। अफगानिस्तान ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई थी।

अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था और इस सीरीज में राशिद खान ने चोट से वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। वो सीरीज के दो मुकाबलों में उतरे थे और कुल 7 विकेट लिए थे। इसमें एक मैच में राशिद ने 5 विकेट झटकने का कारनामा किया था। 

Similar News