Rahul Vaidya: 'वो जोकर, उनके फैंस उनसे भी बड़े जोकर...' राहुल वैद्य का कोहली पर निशाना, बोले- अब मुझे ब्लॉक कर दिया
Rahul Vaidya virat kohli: विराट कोहली के 'गलती से' अवनीत कौर की पोस्ट लाइक करने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया था। अब सिंगर राहुल वैद्य ने विराट की सफाई पर तंज कसा, जिसके बाद उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किए जाने का दावा किया है।
Rahul Vaidya virat kohli: सोशल मीडिया है ही अजीब जगह, जहां कब, क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता। इस बार विवाद के लपेटे में आए हैं टीम इंडिया और RCB के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली, और वजह है एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनकी 'अनजाने में' की गई लाइक। दरअसल, कोहली के अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक पोस्ट पर लाइक दिखाई दिया, जिसके बाद फैंस में हलचल मच गई।
काफी चर्चा के बाद खुद विराट को सामने आकर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा, 'फीड क्लियर करते समय इंस्टाग्राम एल्गोरिदम के चलते यह इंटरैक्शन गलती से दर्ज हो गया। इसका कोई इरादा नहीं था। कृपया इसे लेकर बेवजह अनुमान न लगाएं।' इसके बाद विवाद थोड़ा शांत हो गया था। पर अब इसमें सिंगर राहुल वैद्य की एंट्री ने आग में घी डालने का काम कर दिया।
राहुल वैद्य ने कसा तंज
राहुल वैद्य ने इंस्टा स्टोरी पर मजाकिया अंदाज में कहा, 'आज के बाद हो सकता है एल्गोरिदम मेरे भी बहुत सारे फोटो लाइक कर दे जो मैंने नहीं किए। इसलिए जो भी लड़कियां हैं, कृपया PR मत करना। ये मेरी नहीं, इंस्टाग्राम की गलती होगी!' इतना ही नहीं, राहुल ने यह भी दावा किया कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। इस पर भी उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा, 'मुझे लगता है ये भी इंस्टाग्राम का ग्लिच है। इंस्टाग्राम ने ही विराट को बोला होगा कि मैं राहुल वैद्य को तेरे बिहाफ पर ब्लॉक कर देती हूं!'
फैंस की गालियों पर भड़के राहुल
राहुल वैद्य के कोहली पर तंज कसने के बाद क्रिकेटर के फैंस ने राहुल को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। कुछ लोगों ने सिंगर के परिवार को भी निशाना बनाया। इस पर राहुल भड़क गए और कहा, 'अब आप मुझे गाली दे रहे हो, ठीक है, लेकिन मेरी बीवी और बहन को क्यों गाली दे रहे हो? इसलिए मैंने कहा था कि विराट के फैंस जोकर हैं!'
उन्होंने यह भी कहा कि वो विराट के क्रिकेट फैन हैं, लेकिन इंसान के तौर पर अब उन्हें सपोर्ट नहीं करते। मैं अब भी विराट का क्रिकेट का फैन हूं, लेकिन इंसान के तौर पर उन्हें एंडोर्स नहीं करता। ये पोस्ट बस मजाक था।