ind vs nz final: 'असाधारण खेल का असाधारण रिजल्ट...' पीएम मोदी भी हुए गदगद, रोहित ब्रिगेड के चैंपियन बनने पर ये कहा

ind vs nz final: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल खोलकर टीम इंडिया की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि असाधारण खेल का असाधारण नतीजा।

Updated On 2025-03-09 23:07:00 IST
pm modi india champions trophy winner

ind vs nz final: भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार यह ट्रॉफी जीती। इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,'असाधारण खेल का असाधारण नतीजा! हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है, जिन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी घर लाई। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। टीम को इस अद्भुत जीत के लिए बधाई।'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, 'ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई। मैदान पर आपकी ऊर्जा और प्रभुत्व ने देश को गर्व करने का मौका दिया और क्रिकेट की उत्कृष्टता के लिए एक नए मानक स्थापित किए। आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें।' 

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'शानदार जीत, लड़कों! आप में से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया। टीम इंडिया का टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन, जिसमें शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा शामिल है, वाकई प्रेरणादायक रहा। बधाई हो, चैंपियंस!' 

रोहित की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास
कप्तान रोहित शर्मा ने इस बड़े मुकाबले में आगे बढ़कर नेतृत्व किया और 76 रन (83 गेंदों में) की शानदार पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 48 रन (62 गेंदों में) बनाकर जीत की नींव रखी। टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवरों में 251/7 रन ही बना सकी। भारत की इस जीत में स्पिन गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। कुलदीप यादव (2/40) और वरुण चक्रवर्ती (2/45) ने न्यूजीलैंड के मध्यक्रम को टिकने नहीं दिया।

भारत ने 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49वें ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की महत्वपूर्ण पारियों के अलावा भारतीय बल्लेबाजों ने दबाव में भी संयम बनाए रखा। इस जीत के साथ भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। इससे पहले भारतीय टीम ने 2002 में (श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता) और 2013 में (इंग्लैंड के खिलाफ जीत) यह खिताब अपने नाम किया था।

टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया और अपने हर मुकाबले में आत्मविश्वास और मजबूती का प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने भी कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में भारत ने दबाव में शानदार खेल दिखाकर जीत पक्की की। 

Similar News