PCB central contract: पीसीबी ने 25 खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, बाबर आजम की वकालत करने वाले की छुट्टी, पढ़ें पूरी लिस्ट

PCB new central contract: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2024-25 सीजन के लिए 25 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। फखर जमां, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद को ड्रॉप किया गया है।

Updated On 2024-10-27 14:46:00 IST
Pakistan cricket team central contract

PCB new central contract: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2024-25 इंटरनेशनल सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 25 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाई, 2024 से लागू होगा। ये अनुबंध उस ढांचे के तहत पेश किए गए हैं, जिस पर पिछले साल खिलाड़ियों और पीसीबी के बीच तीन साल की अवधि के लिए सहमति बनी थी। फखर जमां, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद को ड्रॉप किया गया है। 

फखर जमां ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट के लिए बाबर आजम की टीम से छुट्टी करने के फैसले का खुलकर विरोध किया था। उन्होंने पीसबी के फैसले को गलत ठहराया था। इसके बाद पीसीबी ने उनसे जवाब भी मांगा था और अब उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से छुट्टी कर दी गई। 

प्रतिभाशाली और उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने, और पुरस्कृत करने की पीसीबी की रणनीति के तहत, 5 खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इसमें खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान। इन खिलाड़ियों को ग्रुप-डी में रखा गया है।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को कैटेगरी-ए में रखा गया है। ये पहले से ही इसी कैटेगरी में थे। यानी इन दोनों ने अपनी जगह को बरकरार रखा है। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को बी-ग्रेड का अनुबंध दिया गया है जबकि शान मसूद का बी-श्रेणी का अनुबंध उनके कप्तान बने रहने पर निर्भर है। ग्रेड-सी में 9 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसमें साजिद खान, नौमान अली जैसे स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था। 

PCB Mens Team New Central Contract List: 

कैटेगरी- ए (2): बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान 
कैटेगरी- बी (3): नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद
कैटेगरी-सी (9): अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान 

कैटेगरी-डी (11): आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान

Similar News