Pakistan Cricket: पाकिस्तान को जिम्बाब्वे दौरे से पहले मिला नया कोच, देश के लिए एक भी मैच नहीं खेला

Pakistan New Batting Coach: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे दौरे से पहले शाहिद असलम को टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 1 भी मैच नहीं खेला है।

Updated On 2024-11-19 18:20:00 IST
पाकिस्तान को जिम्बाब्वे दौरे से पहले मिला नया कोच।

Pakistan New Batting Coach: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए शाहिद असलम को दोबारा टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया है। असलम एक योग्य कोच हैं और उन्होंने कई बरसों तक पाकिस्तान टीम के साथ सहायक, फील्डिंग कोच और सहायक मैनेजर सहित अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं हैं। लेकिन पिछले दो वर्षों से वह लाहौर के हाई परफॉरमेंस सेंटर में कोच के तौर पर काम कर रहे हैं।

पाकिस्तान के नए व्हाइट बॉल कोच आकिब जावेद की सिफारिश पर असलम को पाकिस्तान का बैटिंग कोच नियुक्त गिया गया है। आकिब हाल ही में पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कोच बने हैं। शाहिद असलम ने पाकिस्तान के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है। उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मैच में 367 रन बनाए हैं। इसके अलावा 16 लिस्ट-ए मुकाबले में उन्होंने 200 से अधिक रन बनाए हैं। 55 साल के असलम ने 1994 से लेकर 1999 तक घरेलू क्रिकेट खेला है। 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की प्रैक्टिस सेशन की एक तस्वीर से प्लेइंग-11 हुई साफ, पर्थ टेस्ट में टॉप-6 पक्के!

इससे पहले पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद यूसुफ राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे और फिर उन्हें चयनकर्ता बना दिया गया। लेकिन यूसुफ ने न केवल चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया, बल्कि बल्लेबाजी कोच का पद भी छोड़ दिया था और हाई परफॉर्मेंस सेंटर में काम कर रहे थे। यूसुफ ने हाल ही में एचपीसी में अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया था, लेकिन पीसीबी ने उनके इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के साथ गिल भी नहीं खेलेंगे पर्थ टेस्ट, कौन करेगा ओपनिंग? एक पोजीशन के लिए 3 में जंग

ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी द्वारा ऑल-फॉर्मेट कोच बनने का मौका ठुकराने के बाद पीसीबी ने सोमवार को आकिब को अगले साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक व्हाइट-बॉल का मुख्य कोच नियुक्त किया।

Similar News