PSL 2025: 22 साल के पाकिस्तानी पेसर ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ले लिया संन्यास, 155KMPH की रफ्तार से करता है गेंदबाजी

Ihsanullah PSL Retirement: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने पीएसएल 10 ड्राफ्ट में नजरअंदाज किए जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से संन्यास की घोषणा की है।

Updated On 2025-01-14 19:02:00 IST
Ihsanullah psl retirement

Ihsanullah PSL Retirement: पाकिस्तान के 22 साल के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग के सीजन 10 के ड्राफ्ट में नजरअंदाज किए जाने के बाद लीग से संन्यास का ऐलान कर दिया। अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद पीएसएल में नजरअंदाज किए जाने से निराश इहसानुल्लाह ने प्रीमियर टी20 टूर्नामेंट से दूर रहने का फैसला किया और इसके बजाय घरेलू क्रिकेट के माध्यम से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है। 

इहसानुल्लाह ने एक इंटरव्यू में अपने इस फैसले पर खुलकर बात की और साफ किया कि यह कोई जल्दबाज़ी में लिया गया फ़ैसला नहीं था, बल्कि अपनी स्थिति पर विचार करने के बाद एक सोची-समझा निर्णय है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनका इरादा अब फ़्रेंचाइज़ी क्रिकेट में भाग लेने का नहीं है। उन्होंने खुलासा किया, 'मैंने पीएसएल से संन्यास लेने और फ़्रेंचाइज़ी क्रिकेट से खुद को दूर करने का फ़ैसला किया है। आगे बढ़ते हुए, मेरा मुख्य ध्यान केवल पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने पर होगा।'

इहसानुल्लाह ने पीएसएल 8 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने मुल्तान सुल्तान्स के लिए 7.59 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 22 विकेट लिए थे। उनके प्रदर्शन ने उन्हें पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह दिलाई, जहां उन्होंने मार्च 2023 में अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ डेब्यू किया, उसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ मैच खेले। उन्होंने उसी सीरीज़ के दौरान अपना वनडे डेब्यू किया, लेकिन कोहनी की चोट के कारण उनके करियर पर ब्रेक लग गया था। 

इहसानुल्लाह ने कहा, "मेरे पिछले प्रदर्शन के बावजूद मुझे नजरअंदाज किया गया। एक भी फ्रेंचाइज़ ने मुझसे संपर्क नहीं किया। अगर आप दमदार प्रदर्शन करते हैं, तो ये फ्रेंचाइज़ आपको तलाशने वाली होनी चाहिए। लेकिन किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया।' 

अपनी तेज़ गेंदबाज़ी के लिए मशहूर इहसानुल्लाह अपने आलोचकों को गलत साबित करने के लिए मजबूत हैं। उन्होंने कहा, 'मैं 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करूंगा। जिन लोगों ने 130-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करने की मेरी क्षमता पर सवाल उठाए हैं, मैं उन्हें दिखा दूंगा कि मैं पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत हूं।'

Similar News