AUS vs SL Tests: श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, कमिंस-हेजलवुड नहीं खेलेंगे, नए खिलाड़ी को कमान

AUS vs SL Tests: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड टीम का हिस्सा नहीं होंगे। स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है।

Updated On 2025-01-09 11:33:00 IST
australia test tour of sri lanka

Australia vs Sri lanka Tests: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय की टीम का ऐलान कर दिया। यह सीरीज 29 जनवरी से शुरू होगी। यह ऑस्ट्रेलिया की WTC Final से पहले आखिरी रेड-बॉल सीरीज होगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जून में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी। स्टीव स्मिथ श्रीलंका में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे जबकि पैट कमिंस सीरीज से बाहर रहेंगे। वो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए पैटरनिटी लीव पर रहेंगे। 

स्टीव स्मिथ के कप्तान बनने के साथ ही बल्लेबाज ट्रेविस हेड मेहमान टीम के उप कप्तान होंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप टीम के पूर्व कप्तान कूपर कोनोली को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) सीरीज में मेलबर्न और सिडनी टेस्ट से चूकने वाले नाथन मैकस्वीनी को वापस बुलाया गया है और सैम कोंस्टास ने भी टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। स्पिनर मैट कुहनेमैन और टॉड मर्फी भी नाथन लियोन का साथ देने के लिए श्रीलंका जाएंगे। 

मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और सीन एबॉट ही तीन ऐसे मुख्य तेज गेंदबाज हैं जिनके साथ ऑस्ट्रेलिया उतरेगा। जोश हेजलवुड चोट के कारण बाहर हैं, जिसके कारण वह भारत के खिलाफ सीरीज के अंतिम चरण से बाहर रहे जबकि मिचेल मार्श को टीम से बाहर रखा गया है।

ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा, 'श्रीलंका दौरा करने के लिए एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक जगह है, क्योंकि यहां खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। हम टीम के सदस्यों के लिए आगे के अवसर को लेकर उत्साहित हैं, जो अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में हैं और उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में अपने खेल को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे, जहां हमें आने वाले वर्षों में कई महत्वपूर्ण दौरे करने हैं।"

Australia Test squad for Sri Lanka tour: स्टीवन स्मिथ, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर। 

Similar News