MI vs SRH Video: हार्दिक की लगातार 2 गेंद पर ट्रेविस हेड कैच हुए, लेकिन OUT नहीं, नीता अंबानी ने माथा पकड़ लिया
nita ambani reaction viral: हार्दिक पंड्या की लगातार 2 गेंद पर ट्रेविस हेड कैच हुए लेकिन वो आउट नहीं हुए। इस पर नीता अंबानी का रिएक्शन वायरल हो रहा है।
MI vs SRH Video: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबले में एक ऐसा पल आया, जब मुंबई के फैंस की सांसें थम गईं। वानखेड़े स्टेडियम में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक पंड्या की नो-बॉल ने सबका ध्यान खींच लिया। मैच के 10वें ओवर में ट्रेविस हेड ने लेग साइड की ओर एक शॉट खेला, जिसे डीप मिडविकेट पर फील्डर ने आसानी से लपक लिया।
हेड को लगा कि वो आउट हो गए हैं और हार्दिक के साथ ही मुंबई इंडियंस के बाकी खिलाड़ियों ने भी हेड के आउट होने का जश्न मनाना शुरू कर दिया। लेकिन तभी बजा नो-बॉल का सायरन और अंपायर ने भी संकेत दे दिया- हार्दिक की ये गेंद ओवरस्टेप थी। इस पूरे ड्रामे के दौरान स्टैंड्स में बैठे नीता अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया।
No Ball...😐
— 𝙼𝚊𝚡_𝚂𝚞𝚍𝚎𝚎𝚙𝚒𝚊𝚗_45 (@RameshKandakur1) April 17, 2025
The Luck against blue Jersey for Head is insane...💀🙏#hardik #TravisHead pic.twitter.com/DvDHLewIFi
नीता और आकाश दोनों नीचे झुकते नजर आए, जैसे यकीन ही नहीं हो रहा हो कि ये मौका हाथ से निकल गया। उनका ये पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। हालांकि नो-बॉल पर मिली फ्री-हिट का हेड कोई फायदा नहीं उठा पाए और सिर्फ 1 रन ही बना सके। कुछ ओवर बाद वे विल जैक्स की गेंद पर 28 रन (29 गेंद) बनाकर आउट हो गए।
मैच की अगर बात करें तो हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। हैदराबाद की तऱफ से अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 40 रन की पारी खेली। मुंबई ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से विल जैक्स ने 36 रन की पारी खेली। उन्होंने दो विकेट भी लिए थे। इसलिए जैक्स को प्लेयऱ ऑफ द मैच चुना गया था।
(प्रस्तुति: प्रियंका)