IND vs NZ: 'भारत ने तो हमें खत्म मान लिया था, पर हमने हिला डाला...' न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने दी क्लीन स्वीप की चेतावनी

IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर मिली हार के बाद सबने ये मान लिया था कि भारत हमें टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करेगा लेकिन हमने उन्हें हिला डाला और अब हमारी नजर उनके सफाए पर है।

Updated On 2024-10-31 11:07:00 IST
ind vs nz 3rd test

IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने स्वीकार किया है कि श्रीलंका में ब्लैककैप्स के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने उन्हें कमतर आंकना शुरू कर दिया था। नंबर 1 रैंकिंग वाली भारतीय टीम के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त के साथ, कीवी टीम शुक्रवार से मुंबई में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में वाइटवॉश के इरादे से उतरेगी। 

ब्लंडेल ने SENZ मॉर्निंग्स से बातचीत में कहा, "भारतीय टीम थोड़े सदमे में होगी। जब हम पहली बार आए थे,तो मुझे लगता है कि उनके पास टीवी पर एक नारा था वो घर में सभी पांचों टेस्ट जीतेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि श्रीलंका के बाद उन्होंने हमें खत्म मान लिया था। लेकिन मुझे लगता है कि हमने जो हासिल किया है, और जिस तरह से हमने आगे आकर प्रतिस्पर्धा की और इन लोगों को हराने के लिए अच्छा क्रिकेट खेला है, उससे वे काफी हैरान हैं - जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है।

भारतीय टीम को सदमा लगा होगा: ब्लंडेल
ब्लंडेल ने आगे कहा, "मुझे लगता कि इस नतीजे के बाद टीम इंडिया सदमे में होगी। क्योंकि भारतीय टीम ने ये नहीं सोचा होगा कि ऐसा नतीजा आएगा। जो अभी भी सीरीज हार से दुखी है, अंतिम टेस्ट में कड़ी टक्कर दे सकती है। लेकिन परिणाम जो भी हो, वे ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करके न्यूजीलैंड वापस जा रहे हैं क्योंकि वे 12 वर्षों में भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन गए हैं।"

इस विकेटकीपर ने आगे कहा, "आपके पास अभी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप है, यह कुछ ऐसा है जो हमें भी प्रेरित करता है। लेकिन यह एक चुनौती होने जा रही है। भारत शायद इससे दुखी है। लेकिन परिणाम के बावजूद, हम अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ घर जा सकते हैं। हमने यहां जो हासिल किया है वह काफी बड़ा है, यह शायद मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। हम उत्साहित हैं। हमारे पास उन्हें 3-0 से हराने की संभावना है।"

Similar News