MP vs Kerala: रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश-केरल का मुकाबला ड्रॉ, आदित्य सरवटे और अजहरउद्दीन ने एमपी से छीनी जीत

MP vs Kerala Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में केरल और मध्यप्रदेश के बीच मुकाबला ड्रॉ हो गया। आदित्य सरवटे और मोहम्मद अजहरउद्दीन की पारियों ने एमपी के हाथ आई जीत को छीन ली।

Updated On 2025-01-26 18:09:00 IST
MP vs Kerala

MP vs Kerala Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश और केरल के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ हो गया। खेल के आखिरी दिन आदित्य सरवटे और मोहम्मद अजहरउद्दीन की पारियों ने एमपी के हाथ आई जीत को ड्रॉ में बदल दिया।  

इससे पहले एक वक्त लग रहा था कि मध्यप्रदेश केरल को जल्दी समेट लेगा और जीत उसकी झोली में होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। केरल ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए, जबकि उसे जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया था। आदित्य सरवटे और मोहम्मद अजहरउद्दीन ने चौथे दिन टिककर बल्लेबाजी की। दोनों ने एमपी के गेंदबाजों का सामना किया। आदित्य सरवटे ने 80 रन बनाए। जबकि अजहरउद्दीन ने 68 रन की पारी खेली।   

मध्यप्रदेश की पहली पारी 160 रन पर समाप्त हुई थी। इसके जवाब में केरल की टीम भी 167 रन ही बना सकी। वहीं, मध्यप्रदेश के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 369 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली। कप्तान शुभम शर्मा ने 54 रन और वेंकटेश अय्यर ने 80 रन की नाबाद पारी खेली।  

Similar News