Video: क्या मोहम्मद शमी अब भी पूरी तरह फिट नहीं? ट्रेनिंग से सामने आई तस्वीर ने डराया

mohammed shami video: मोहम्मद शमी ने 14 महीने बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर ली है। उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। लेकिन घुटने पर लगी पट्टी ने चिंता बढ़ा दी है कि क्या शमी पूरी तरह फिट नहीं।

Updated On 2025-01-20 12:37:00 IST
mohammed shami injury

mohammed shami video: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 14 महीने बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर ली है। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाना है। इस मैच के लिए शमी ने अभ्यास शुरू कर दिया है। हालांकि, टीम के प्रैक्टिस सेशन से शमी की एक तस्वीर सामने आई, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। शमी के घुटने पर अभी भी पट्टी लगी है। इससे ये सवाल उठ रहे कि क्या शमी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। 

मोहम्मद शमी, जिन्होंने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला, ने घुटने पर पट्टी बांधकर एक घंटे से अधिक समय तक गेंदबाजी की। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल उनकी प्रगति पर कड़ी नज़र रखे हुए थे। घुटने की सूजन के कारण, टखने की सर्जरी से पूरी तरह ठीक होने के बावजूद, शमी को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया था। 

शमी ने नेट सेशन में काफी देर गेंदबाजी की
शमी ने रविवार को गुड लेंथ एरिया में एक मार्क बना कर करीब 20 मिनट तक आधे रन अप से गेंदबाजी की। बाद में उन्होंने नेट्स पर बैटिंग कर रहे संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को फुल रन अप के साथ गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने फील्डिंग कोच टी दिलीप और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ शॉर्ट और लॉन्ग रेंज कैचिंग का अभ्यास किया। नेट सेशन खत्म होने के बाद शमी ने प्रैक्टिस विकेट पर 10 मिनट की गेंदबाजी के साथ अपना दिन खत्म किया। अपनी ट्रेनिंग खत्म होते-होते शमी ने पूरे दमखम से गेंदबाजी की।

 शमी के घुटने पर एक बैंडेज बंधी नजर आई
34 साल के शमी की फिटनेस पिछले 12 महीनों से भारत के लिए चिंता का विषय रही और अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए चुना गया है ताकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी तैयारी को जांचा जा सके, जो 19 फरवरी को कराची में शुरू होगी। भारत अगले दिन दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

शमी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे की सीरीज में भारतीय पेस अटैक की अगुआई करेंगे जबकि जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 12 फरवरी को होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में वापसी करके अपनी फिटनेस का परीक्षण करने की संभावना है। शमी उन दो तेज गेंदबाजों में से एक थे जिन्हें प्रशिक्षण में देखा गया, उनके साथ हर्षित राणा भी थे; अर्शदीप सिंह रविवार के सत्र में नहीं नजर आए। 

Similar News