IND vs BAN: मोहम्मद शमी ने पूरा किया 'दोहरा शतक', मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, बन गए नंबर-1

Mohammed Shami 200 ODI Wickets: मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में अपने 200 वनडे विकेट पूरे किए। वो सबसे कम गेंद में इस मुकाम तक पहुंचने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा।

Updated On 2025-02-21 14:10:00 IST
IND vs BAN: मोहम्मद शमी का ODI में महारिकॉर्ड, ठोकी विकटों की 'डबल सेंचुरी'; दिग्गजों को पछाड़ा

IND vs BAN: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) ने गुरुवार को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपने 200 वनडे विकेट पूरे किए। शमी यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के सबसे तेज गेंदबाज बने। शमी ने 104 मैच में ये उपलब्धि हासिल की और अजित अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 133 पारियों में 200 विकेट पूरे किए थे।

इसके अलावा, शमी ने सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) भी अपने नाम कर लिया। इस पेसर ने 5126 गेंदों में यह कारनामा किया जबकि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 5240 गेंदों में यह आंकड़ा छुआ था। पाकिस्तान के स्पिनर सकलैन मुश्ताक 5451 गेंदों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

वनडे में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज:

  • मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 102 पारियां
  • मोहम्‍मद शमी (भारत) - 103 पारियां
  • सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) - 104 पारियां
  • ट्रेंट बोल्ट (न्‍यूजीलैंड) - 107 पारियां
  • ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) - 112 पारियां

मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में जाकेर अली को आउट कर अपने 200 विकेट पूरे किए। इससे पहले, उन्होंने नई गेंद से मेहदी हसन मिराज (5) और पहले ओवर में सौम्य सरकार(0) को आउट किया था। इसके बाद शमी ने तंजीम हसन शाकिब को भी आउट किया। वो मैच में अबतक 4 विकेट ले चुके हैं। 

शमी 200 वनडे विकेट पूरे करने के साथ ही आईसीसी व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए हैं। शमी ने ICC टूर्नामेंट (वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी) में भारत के लिए अबतक 73 विकेट हासिल किए हैं। इस 34 साल के गेंदबाज ने 18 वनडे विश्व कप मैचों में 55 विकेट, 14 टी20 विश्व कप मैचों में 14 और अब तक खेले गए एक चैंपियंस ट्रॉफी मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

शमी ने जहीर खान के 71 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा। अपने करियर में जहीर ने  23 वनडे विश्व कप मैचों में 44 विकेट, 9 चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में 15 विकेट और 12 टी20 विश्व कप मैचों में 12 विकेट लिए थे। ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में शमी और ज़हीर के बाद जसप्रीत बुमराह (68 विकेट), रवींद्र जडेजा (65 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (59 विकेट) का नाम आता है।

ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का ओवरऑल रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम है। बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 57 मैचों में 103 विकेट अपने नाम किए हैं।

Similar News