Mohammad Azharuddin: 'अफसोस कि क्रिकेट क्यों खेला...' हैदराबाद स्टेडियम से नाम हटाने पर फूटा अजरुद्दीन का दर्द, बोले- BCCI एक्शन ले

Mohammad Azharuddin HCA Controversy: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम से अपने नाम का स्टैंड हटाए जाने को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन नाराज हैं। उन्होंने HCA के इस फैसले को बदले की भावना से प्रेरित बताया और बीसीसीआई से कार्रवाई की मांग की।

Updated On 2025-04-21 14:31:00 IST
Mohammad Azharuddin HCA Controversy

Mohammad Azharuddin HCA Controversy: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन इन दिनों गहरी नाराजगी और दुख में हैं। वजह है हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) का वो फैसला, जिसमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल के नॉर्थ पवेलियन स्टैंड से अजहरुद्दीन का नाम हटाने का आदेश दिया गया है। अजहरुद्दीन ने इस फैसले को क्रिकेट का अपमान बताया और इसे बदले की भावना से प्रेरित कदम करार दिया। उन्होंने BCCI से इस मामले में दखल देने की अपील की है। यह आदेश HCA के एथिक्स ऑफिसर और ओम्बड्समैन जस्टिस वी. ईश्वरैया ने एक शिकायत के बाद जारी किया है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ शिकायत लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब नाम के स्थानीय संगठन ने की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि अजहरुद्दीन ने HCA के अध्यक्ष रहते हुए पक्षपात और हितों के टकराव वाले फैसले लिए, जिससे क्रिकेट की निष्पक्षता प्रभावित हुई। शिकायत में साफ कहा गया था कि अजहरुद्दीन ने अपने फायदे के लिए फैसले किए और संस्था की साख को नुकसान पहुंचाया।

अजहरुद्दीन का दर्द
अजहरुद्दीन ने गल्फ न्यूज़ से बातचीत में कहा, 'कभी-कभी अफसोस होता है कि मैंने क्रिकेट क्यों खेला। जिन लोगों को खेल की समझ तक नहीं, वो अब फैसले ले रहे हैं। यह खेल के लिए शर्मनाक है।' उन्होंने कहा कि वो इस फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और BCCI से भी मामले में हस्तक्षेप की मांग करेंगे।

IPL टिकटों से भी हटाया गया नाम
HCA को निर्देश दिया गया है कि IPL 2025 के बाकी मैचों में अजहरुद्दीन का नाम किसी भी टिकट पर न छापा जाए। उप्पल स्टेडियम में अभी पांच और मैच खेले जाने हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के तीन होम गेम, क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर शामिल हैं।

VVS लक्ष्मण को दी जाए सम्मान की जगह?
लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने साथ ही ये मांग की है कि नॉर्थ पवेलियन स्टैंड का नाम बदलकर अब 'VVS लक्ष्मण पवेलियन' रखा जाए। लक्ष्मण हैदराबाद के महान बल्लेबाज रहे हैं और भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान शानदार रहा है। मामला अब केवल नाम हटाने का नहीं, बल्कि क्रिकेट प्रशासन में पारदर्शिता और इंसाफ की मांग का प्रतीक बन गया है।

Similar News