Ireland vs Zimbabwe: आयरलैंड ने लगाई टेस्ट जीत की हैट्रिक, जिम्बाब्वे को 63 रन से हराया, मैथ्यू हम्फ्रीज का 'छक्का'

Ireland vs Zimbabwe test highlights: आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 63 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। आयरलैंड की तरफ से स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज ने 6 विकेट झटके।

Updated On 2025-02-10 15:20:00 IST
Ireland vs Zimbabwe test highlights

Ireland vs Zimbabwe test highlights: आयरलैंड ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इकलौते टेस्ट में जिम्बाब्वे को 63 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। यह उपलब्धि हासिल करने वाली आयरलैंड सबसे तेज टीम बनी, जिसने महज 10 टेस्ट में यह कारनामा कर दिखाया। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका को 14 टेस्ट की जरूरत पड़ी थी।

सोमवार को इस टेस्ट का पांचवां और आखिरी दिन था और आयरलैंड के लिए बारिश सबसे बड़ा खतरा थी लेकिन आयरलैंड के गेंदबाजों ने 18.3 ओवर में ही आखिरी तीन विकेट चटका दिए। मैथ्यू हम्फ्रीज़ ने 6/57 के आंकड़े के साथ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उनके साथ एंडी मैकब्राइन ने भी शानदार गेंदबाजी की और नई गेंद से रिचर्ड नगारावा का विकेट लेकर मैच खत्म कर दिया।

जिम्बाब्वे की ओर से वेस्ली मधेवेरे ने कड़ा संघर्ष किया और 195 गेंद में 84 रन बनाए। लेकिन जब हम्फ्रीज़ की तेज गेंद उनकी बैट को चकमा देकर स्टंप्स से जा टकराई, तो वे मायूसी में अपना चेहरा बल्ले से ढककर पवेलियन लौटे। उनकी जुझारू पारी के बावजूद, जिम्बाब्वे को हार से बचाया नहीं जा सका और आयरलैंड ने एक और यादगार जीत अपने नाम कर ली।

इस टेस्ट की अगर बात करें तो आयरलैंड के पहली पारी में 260 रन के जवाब में जिम्बाब्वे ने 267 रन बनाए थे। इस तरह जिम्बाब्वे ने 7 रन की लीड हासिल की थी। दूसरी पारी में एंडी बालबर्नी (66) और लॉर्कन टकर (58) के अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने 298 रन बनाए थे। इस तरह जिम्बाब्वे को 292 रन का टारगेट मिला था। इसका पीछा करते हुए मेजबान टीम 228 रन बनाकर आउट हो गई। 

ब्रायन बेनेट ने 45 और वेस्ली मेधेवेरे ने 84 रन की पारी खेली। डेब्यू टेस्ट में कप्तानी कर रहे जोनाथन कैंपबेल ने भी 33 रन जोड़े लेकिन ये तीनों जिम्बाब्वे की हार नहीं टाल पाए। 

Similar News