NZ vs SL ODI: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने बाउंड्री पर लपका सूर्यकुमार यादव जैसा कैच, वीडियो देख बोल उठेंगे वाह!

NZ vs SL ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच ऑकलैंड में खेले गए तीसरे वनडे में पेसर मैट हेनरी ने सूर्यकुमार यादव के टी20 विश्व कप फाइनल जैसा कैच लपका। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

Updated On 2025-01-11 13:00:00 IST
matt henry catch

NZ vs SL ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच ऑकलैंड में खेले गए तीसरे वनडे में मैट हेनरी ने न सिर्फ अच्छी गेंदबाजी की, बल्कि कमाल की फील्डिंग भी की। उन्होंने बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव के पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में पकड़े गए कैच की यादें ताजा करा दी। हेनरी ने श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका का बाउंड्री पर कमाल का कैच लपका और उन्हें खाता तक नहीं खोलने दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा। 

श्रीलंका की पारी का 30वां ओवर माइकल ब्रेसवेल करने आए। उनके इस ओवर की दूसरी गेंद पर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में हवाई शॉट खेला। वहां मैट हेनरी फील्डिंग कर रहे थे। गेंद असालंका के बल्ले पर पूरी तरह नहीं आई और हवा में ज्यादा ऊंची चली गई। हेनरी ने गेंद की तरफ दौड़ लगाई और बाउंड्री के पार जाने से पहले उसे लपक लिया। हालांकि, वो शरीर को काबू में नहीं रख पाए और बाउंड्री के पार जाने लगे। वो ऐसा करते, उससे पहले ही गेंद अंदर की तरफ उछाल दी और फिर दोबारा सीमा रेखा के भीतर आकर गेंद को पकड़ लिया। इस तरह श्रीलंका के कप्तान असालंका को खाता खोले बगैर पवेलियन लौटना पड़ा। 

बता दें कि पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने भी साउथ अफ्रीकी बैटर डेविड मिलर का ऐसा ही कैच बाउंड्री लाइन पर लपका था। ये सिर्फ कैच नहीं था, बल्कि इस कैच के कारण भारत ने वर्ल्ड कप भी लपका था।

अब हेनरी ने भी ऐसा ही कैच पकड़ा है। मैच में हेनरी ने इस कैच के अलावा अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट लिए थे। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 290 रन बनाए थे। पाथुम निसंका (66), कुसल मेंडिस (54), जनिथ लियानागे (53) की पारी खेली। 

Similar News