ipl 2025 fixing: आईपीएल 2025 में मैच फिक्सिंग? BCCI ने जारी किया अलर्ट, होटल पहुंचने वाले अनजान शख्स से खतरा

ipl 2025 match fixing: BCCI ने IPL टीमों और खिलाड़ियों को संदिग्ध हैदराबादी कारोबारी से सावधान रहने को कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह गिफ्ट, पार्टी और ऑफर्स के जरिए खिलाड़ियों को फंसाने की कोशिश कर रहा।

By :  Desk
Updated On 2025-04-16 16:52:00 IST
match fixing in ipl 2025

ipl 2025 match fixing: आईपीएल 2025 में मैच फिक्सिंग का खतरा मंडरा रहा है। लीग के 18वें सीजन के बीच BCCI ने अलर्ट जारी किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी, खिलाड़ियों, कोच, सपोर्ट स्टाफ और यहां तक कि कमेंटेटर तक को सावधान किया है कि हैदराबाद का एक संदिग्ध कारोबारी मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहा। वो खिलाड़ियों को भ्रष्ट गतिविधियों में फंसाने की कोशिश कर रहा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI की एंटी करप्शन सिक्योरिटी यूनिट को जानकारी मिली है कि यह शख्स सट्टेबाजों और पंटरों से जुड़ा हुआ है और पहले भी करप्शन से जुड़े मामलों में उसका नाम आ चुका है। ACSU के मुताबिक, यह शख्स फैन्स के रूप में खुद को पेश कर खिलाड़ियों और स्टाफ के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहा।

रिपोर्ट के अनुसार इस संदिग्ध कारोबारी ने टीम होटल और स्टेडियम में खिलाड़ियों से मेल-जोल बढ़ाने की कोशिश की। उन्हें और उनके परिवारों को महंगे गिफ्ट ऑफर किए। यहां तक कि प्राइवेट पार्टीज में बुलाने की कोशिश की। IPL खिलाड़ियों के विदेश में रह रहे रिश्तेदारों तक सोशल मीडिया के जरिए संपर्क साधा। इसके अलावा, वह IPL खिलाड़ियों के परिवार वालों को भी ज्वेलरी शॉप और होटल ऑफर कर रहा ताकि वे उसका विश्वास जीत सकें।

ACSU ने दिया सख्त निर्देश
ACSU ने IPL की सभी टीमों को साफ निर्देश दिए हैं कि अगर कोई खिलाड़ी या स्टाफ इस संदिग्ध व्यक्ति से संपर्क में आता है या उसे देखता है, तो तुरंत रिपोर्ट करें और किसी भी तरह की बातचीत या गिफ्ट को सार्वजनिक करें।

इस सीजन के अब तक 31 मैच पूरे हो चुके हैं। गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स—ये पांच टीमें 8-8 अंकों के साथ बराबरी पर हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स सात मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में भी 4-4 अंक हैं, लेकिन उनके पास एक-एक मैच बाकी है।

Similar News