lsg vs kkr preview: कोलकाता नाइट राइडर्स की घर में लखनऊ से टक्कर, दोनों की एक-दूसरे से आगे निकलने पर नजर
lsg vs kkr preview: आईपीएल 2025 में मंगलवार को दो मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला ईडन गार्डेंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। दोनों ही टीमों के 4-4 अंक हैं।
lsg vs kkr preview: आईपीएल 2025 में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें ईडन गार्डेंस में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है और अब यह मुकाबला तय करेगा कि कौन सी टीम टॉप-4 की रेस में मजबूती से आगे बढ़ेगी। जहां KKR ने पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार अंदाज़ में जीता, वहीं LSG लगातार संतुलित और खतरनाक दिख रही है।
लखनऊ और केकेआर दोनों ने ही अब तक खेले 4 मैच में से 2-2 मुकाबले जीते हैं और दोनों के ही एक बराबर 4 अंक हैं। लेकिन नेट रनरेट बेहतर होने की वजह से केकेआर लखनऊ से एक पायदान ऊपर है।
LSG की ताकत बनते जा रहे विदेशी बल्लेबाज़
लखनऊ की टीम में मिचेल मार्श ने 4 मैच में तीन अर्धशतक जड़े हैं। वहीं निकोलस पूरन इस सीज़न में अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। पिछले मैच में जब पूरन फ्लॉप रहे, तब मार्करम, आयुष बडोनी और डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने भी लाजवाब गेंदबाज़ी की है। सबसे खास नाम है नवोदित दिग्वेश राठी, जो इमर्जिंग प्लेयर की रेस में आगे चल रहे हैं।
LSG की कमजोरी है स्पिन गेंदबाजी
LSG की सबसे बड़ी कमजोरी है स्पिन के खिलाफ उनका प्रदर्शन। मार्करम पिछले 12 पारियों में पांच बार स्पिन के खिलाफ आउट हुए हैं। मार्श का स्ट्राइक रेट स्पिन के खिलाफ 194 से गिरकर 139 हो जाता है और ऋषभ पंत की लेग स्पिन के खिलाफ औसत सिर्फ 15.4 है। सिर्फ निकोलस पूरन ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो स्पिन के खिलाफ शानदार खेले हैं, उनका स्ट्राइक रेट 209 है। लेकिन वो भी सुनील नारायण के सामने संघर्ष करते दिखे हैं।
KKR की स्थिति भी मज़बूत
कोलकाता की टीम पिछले कुछ मैचों से लय में आती दिख रही है। वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने धीमी पिच पर बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी टीम को स्थिरता दे रहे हैं। हां, ओपनिंग जोड़ी से उन्हें अभी बेहतर शुरुआत की ज़रूरत है और आंद्रे रसेल को भी ज्यादा समय तक क्रीज़ पर रहना होगा।
पिच का मिजाज कैसा होगा?
इडेन गार्डन्स की पिच थोड़ी धीमी है और उस पर घास के पैच कम हैं। यानी स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। मंगलवार को तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा और दोपहर के समय स्पिन का असर ज्यादा हो सकता है। इसलिए टॉस का फैसला अहम होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: 1 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 2 सुनील नरेन, 3 अजिंक्य रहाणे, 4 अंगकृष रघुवंशी, 5 वेंकटेश अय्यर, 6 रिंकू सिंह, 7 आंद्रे रसेल, 8 रमनदीप सिंह, 9 मोइन अली, 10 हर्षित राणा, 11 वरुण चक्रवर्ती।
लखनऊ सुपर जायंट्स: 1 एडेन मार्करम, 2 मिचेल मार्श, 3 निकोलस पूरन, 4 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 5 आयुष बडोनी, 6 डेविड मिलर, 7 अब्दुल समद/शाहबाज अहमद, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 आवेश खान, 10 आकाश दीप, 11 दिगवेश राठी/रवि बिश्नोई।