IPL में एक और थप्पड़कांड: कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को एक के बाद एक तमाचे जड़े, KKR के स्टार का मुंह हुआ लाल!

Kuldeep Yadav slapped rinku singh: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच के बाद कुलदीप यादव का रिंकू सिंह को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। कुलदीप के इस रवैये से फैंस नाराज हैं।

Updated On 2025-04-30 11:49:00 IST
kuldeep yadav slapped rinku singh

Kuldeep Yadav slapped rinku singh: आईपीएल में एक और थप्पड़कांड हो गया। दरअसल, एक दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से थी। इस मुकाबले को केकेआर ने 14 रन से जीता। मैच खत्म होने के बाद दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव ने मजाक में अपने साथी और केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह को दो बार थप्पड़ मारा। पहला थप्पड़ तो हंसी-मजाक में नजर आया, लेकिन जब कुलदीप ने दोबारा मारा, तो रिंकू कुछ असहज दिखे और उनका चेहरा लाल हो गया। 

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई फैन्स को कुलदीप का व्यवहार खराब लगा और उन्होंने इसे 2008 के Harbhajan Sreesanth Slapgate से जोड़ दिया।

हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसे दोस्ताना अंदाज़ बताया, क्योंकि कुलदीप और रिंकू भारत के लिए साथ खेल चुके हैं और दोनों की दोस्ती भी पुरानी है। वहीं, कुछ को कुलदीप का बर्ताव इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने जांच की मांग कर दी। 

क्या कहता है वीडियो?
मैच के बाद कुलदीप और रिंकू बातचीत करते दिख रहे। इसी दौरान, कुलदीप ने पहले हल्के अंदाज में रिंकू को तमाचा मारा, जिस पर सभी हंसते दिखे। लेकिन जब उन्होंने दोबारा थप्पड़ मारा, तो रिंकू थोड़े हैरान नजर आए और कुछ कहा भी। वीडियो का यही हिस्सा चर्चा का कारण बना। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इस व्यवहार के लिए कुलदीप को फटकार लगाई। फैंस का कहना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी को उनके 'नोटबुक सेलिब्रेशन' के लिए जुर्माना लगाया जा सकता है तो फिर कुलदीप पर भी एक्शन लिया जाना चाहिए। 

बता दें कि आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच हुए मैच में हरभजन सिंह ने तेज गेंदबाज श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। इसपर काफी हंगामा मचा था। हरभजन को पूरे सीजन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। उन पर 11 मैच का बैन भी लगा था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगी थी। 

रिंकू का फॉर्म अब भी हल्का
रिंकू सिंह का इस सीज़न में बल्ला अब तक खास नहीं चला है। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों पर 36 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 144.00 रहा, लेकिन वो अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। 10 मैचों में उनके नाम सिर्फ 169 रन हैं।केकेआर के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अब हर मुकाबला अहम है और रिंकू से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

कुलदीप रहे फीके
204 रनों के जवाब में दिल्ली की टीम 190 रन ही बना सकी। केकेआर की जीत में सुनील नारायण की गेंदबाजी (3/29) ने अहम भूमिका निभाई। वहीं कुलदीप यादव ने तीन ओवर में 27 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके।

Similar News