AUS vs IND: केएल राहुल OUT या Not Out, विकेट पर विवाद, भड़के दिग्गज बोले- ये क्या मजाक है

kl rahul wicket controversy: केएल राहुल पर्थ टेस्ट में एक विवादित फैसले का शिकार हो गए। इसे लेकर दिग्गजों ने अंपायरिंग और तकनीक के इस्तेमाल पर सवाल उठाए।

Updated On 2024-11-22 14:00:00 IST
kl rahul wicket controversy: केएल राहुल के विकेट पर पर्थ टेस्ट में विवाद हो गया।

kl rahul wicket controversy: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम महज 150 रन पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में ओपनिंग के लिए उतरे केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हो गए। वैसे, राहुल अच्छे रंग में दिख रहे थे। उन्होंने शरीर से दूर जाती गेंदों को नहीं छेड़ा और लेंथ को समझकर बल्लेबाजी की। लेकिन, एक विवादित फैसले की वजह से उनकी पारी का अंत हो गया। अब इस पर विवाद हो रहा है। कई दिग्गजों ने अंपायरिंग और खराब तकनीक पर सवाल खड़े किए हैं। 

केएल राहुल को लंच से 10 मिनट पहले आउट दिया गया। अपने दूसरे स्लैप के लिए लौटे मिचेल स्टार्क ने गेंद को थोड़ा आगे डाला था। इस पर राहुल ने डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले के बिल्कुल करीब से निकली और विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। इस पर ऑस्ट्रेलिया ने कैच की अपील की। लेकिन अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू करने का फैसला लिया। रिव्यू में स्निकोमीटर ने डिफ्लेक्शन दिखाया। हालांकि बल्लेबाज ने शायद यह संकेत दिया कि जब गेंद बल्ले के पास से निकली थी, उसी समय उनका बल्ला पैड से छूआ था। 

Ind vs Aus test: नाथन लायन ने ऋषभ पंत से पूछा- ऑक्शन में किस टीम में जा रहे? विकेटकीपर बैटर ने कर दी बोलती बंद

हालांकि, फ्रंट-ऑन रिप्ले, यह निर्धारित करने के लिए अहम होता है कि जो आवाज या स्पाइक आई है वो बल्ले या बैट-पैड संपर्क से आई थी, वो साफ नहीं हो रहा था। गेंद बल्ले से लगी है कि नहीं, ये भी साफ नहीं होने के बावजूद थर्ड अंपायर ने ये मानते हुए कि गेंद बल्ले के किनारे को छूते ही एलेक्स कैरी के ग्लव्स में समाई थी, ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को पलट दिया और केएल राहुल को आउट दे दिया। राहुल ही नहीं, कॉ़मेंट्री कर रहे दिग्गज भी थर्ड अंपायर के इस फैसले से मायूस और नाराज नजर आए।

कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर से लेकर वसीम अकरम तक ने थर्ड अंपायर के इस निर्णय पर नाराजगी जताई। कहा गया कि ब्रॉडकास्टर्स ने उस एंगल नहीं दिखाए, जिससे ये पक्के सबूत मिले कि गेंद राहुल के बल्ले का किनारा लेकर पीछे गई थी।  

सोशल मीडिया भी इसे लेकर बहस सी छिड़ गई।  

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर से लेकर रॉबिन उथप्पा तक ने इस फैसले की जमकर आलोचना की। 

Similar News