dc vs gt 2025: केएल राहुल बन गए आईपीएल के सिक्सर किंग, धोनी-कोहली से निकल गए आगे

dc vs gt 2025: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में केएल राहुल 14 गेंद में 28 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इस पारी के दौरान उन्होंने एक छ्क्का भी मारा और इसके साथ वो लीग के सिक्सर किंग बन गए।

By :  Desk
Updated On 2025-04-19 18:37:00 IST
kl rahul batting

dc vs gt 2025: आईपीएल 2025 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मैच में केएल राहुल ने नया कीर्तिमान रच दिया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में राहुल ने आईपीएल करियर का 200वां छक्का लगाया और ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए। राहुल ने ये उपलब्धि सिर्फ 129 पारियों में हासिल की। इससे पहले ये रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के नाम था, जिन्होंने 159 पारियों में 200 सिक्स पूरे किए थे। राहुल ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर जोरदार छक्का जड़कर यह आंकड़ा छुआ।

मैच में राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 14 गेंदों में 28 रन की तेज़ पारी खेली। हालांकि वे लय में दिख रहे थे लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें आउट कर दिल्ली को बड़ा झटका दिया। इसके बावजूद, राहुल के इस रिकॉर्ड ने क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा है। 

आईपीएल में 200 सिक्स लगाने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी (165 पारियां) और विराट कोहली (180 पारियां) शामिल हैं। इन दोनों दिग्गजों को भी राहुल ने पीछे छोड़ दिया है।

आईपीएल में सबसे तेज 200 छक्के पूरे करने वाले भारतीय क्रिकेटर

खिलाड़ी कितनी पारियां
केएल राहुल 129
संजू सैमसन 159
महेंद्र सिंह धोनी 165
विराट कोहली 180

राहुल का ये रिकॉर्ड न सिर्फ उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली को दर्शाता है बल्कि यह भी साबित करता है कि वह कितनी तेजी से रन बनाते हैं। चोट के बाद वापसी करते हुए इस सीजन में राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और दिल्ली की बल्लेबाजी में स्थिरता भी ला रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या राहुल इस फॉर्म को पूरे टूर्नामेंट में बनाए रख पाते हैं और दिल्ली को ट्रॉफी की ओर ले जा पाते हैं।

(प्रियंका)

Similar News