KKR Vs RR: राजस्थान के खिलाफ कोलकाता की रोमांचक जीत, आखिरी गेंद पर RR को 1 रन से हराया, प्लेऑफ की रेस में बरकरार

KKR Vs RR: आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 1 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता ने प्लेऑफ की दौड़ में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी।

Updated On 2025-05-04 20:46:00 IST
कोलकाता ने राजस्थान को 1 रन से हराया।

KKR Vs  RR: आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। केकेआर ने इस मैच में आरआर को आखिरी गेंद पर 1 रन से हराया और प्लेऑफ की दौड़ में अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं। मैच का आखिरी ओवर रोमांच भरा रहा, जिसमें आखिरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर रन आउट हो गए और KKR ने 206/4 रन के टारगेट को 205/8 पर रोक दिया।

KKR Vs  RR Match Highlights:

KKR की पारी:

सुनील नारायण (11) और रहमानुल्लाह गुरबाज (35) ने मिला-जुला शुरुआत दी। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (30) और अंगकृष्ण रघुवंशी (44) ने मध्यक्रम में पारी को संभाला। उसके बाद आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में 6 चौके-4 छक्कों की मदद से 57 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को 206/4 तक ले गए।

RR की पारी:

वैभव सूर्यवंशी (4) और ध्रुव जुरेल (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों में 34 रन की तेज पारी खेली। फिर बीच में कप्तान रियान पराग ने 45 गेंदों में 8 छक्के-6 चौकों की मदद से 95 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने के करीब ले गए। अंत में शिमरॉन हेटमायर ने 23 गेंदों में 29 रनों  की अहम पारी खेली, लेकिन टीम जीत से 1 रन दूर रह गई।

कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती (2 विकेट), हर्षित राणा (2 विकेट), मोईन अली (2 विकेट) और वैभव अरोरा (1 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की।

Similar News