Pak vs Ban test: शाहीन-नसीम की जगह टीम में आए नौसिखिए गेंदबाजों ने बांग्लादेश की बजाई बैंड, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Pak vs Ban test: पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश का पहली पारी में बुरा हाल हो गया है। 26 रन के भीतर ही बांग्लादेश के 6 विकेट गिर गए हैं। खुर्रम शहजाद और मीर हमजा ने बांग्लादेश की कमर तोड़कर रख दी।

Updated On 2024-09-01 12:08:00 IST
Khurram shahzad mir hamza pakistan vs bangladesh 2nd test

Pakistan vs Bangladesh 2nd Rawalpindi test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में 2 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा। मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी में हालत खराब हो गई है। स्कोरबोर्ड पर अभी 40 रन भी नहीं जुड़े कि 6 बैटर पवेलियन लौट गए। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह इस टेस्ट में नहीं खेल रहे। उनके स्थान पर प्लेइंग-11 में आए खुर्रम शहजाद और मीर हमजा ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी।

इन दो नौसिखिए गेंदबाजों ने महज 26 रन के भीतर ही बांग्लादेश के 6 विकेट गिरा दिए। ये बांग्लादेश का 6 विकेट गंवाने पर संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है। इससे पहले, बांग्लादेश ने 2022 में साउथ अफ्रीका में डरबन टेस्ट में 26 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाए थे। खुर्रम शहजाद ने कमाल की गेंदबाजी की और खबर लिखे जाने तक 7 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट झटक लिए थे। 

बांग्लादेश को पहला झटका खुर्रम शहजाद ने ही दिया। जब टीम का स्कोर 14 रन था, जब खुर्रम ने जाकिर हसन को अबरार अहमद के हाथों कैच आउट कराया। इसके एक ओवर बाद ही खुर्रम ने अपनी रफ्तार का कहर दिखाया और एक ही ओवर में पहले शादमान इस्लाम और फिर नजमुल हुसैन शान्तो को क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

इसके बाद मीर हमजा ने मोमिनुल हक और पिछले टेस्ट में 191 रन की पारी खेलने वाले मुश्फिकुर रहीम को चलता कर बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया। हमजा ने भी 2 विकेट लिए। 

बता दें कि इस टेस्ट में पाकिस्तान की तरफ से खेल रहे चार फ्रंटलाइन गेंदबाज खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली और अबरार अहमद का कुल अनुभव 16 टेस्ट का है। इसके बावजूद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बांग्लादेश की हालत खराब कर दी। अब बांग्लादेश पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे। 

Similar News