WTC Final: जो काम भारत नहीं कर पाया, वो साउथ अफ्रीका करेगा, गेंदबाज की चेतावनी- हमें ऑस्ट्रेलिया को हराना आता

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले कगिसो रबाडा ने कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया को हराना जानती है।

Updated On 2025-01-07 13:00:00 IST
wtc final 2025

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून में लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराकर फाइनल का टिकट कटाया तो वहीं, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में धूल चटाकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। wtc final में भले ही अभी वक्त हो लेकिन साउथ अफ्रीका ने अभी से ही माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया। कगिसो रबाडा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी है। 

कगिसो रबाडा का कहना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका एक अंडरडॉग होगा, लेकिन वे निश्चित रूप से जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को कैसे हराया जाए। पाकिस्तान पर 10 विकेट की जीत के बाद रबाडा ने सुपरस्पोर्ट पर कहा,'यह वास्तव में काफी दूर है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसा बड़ा अवसर आपको इसके लिए तैयार कर देता है। दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला हमेशा से ही कड़ा रहा है, हम काफी हद तक एक जैसी क्रिकेट खेलते हैं। हम कड़ी मेहनत करते हैं-और वे हम पर कड़ी मेहनत करने वाले हैं, और हम यह जानते हैं।'

चैंपियंस ट्रॉफी में कैसी हो सकती टीम इंडिया? क्या रोहित-विराट खेलेंगे? पेस अटैक चुनना चुनौती

रबाडा ने आगे कहा, 'सौ फीसदी, टेस्ट क्रिकेट अभी भी जीवित है। यह हमारा सबसे अच्छा प्रारूप है जिसे हम अभी खेल रहे हैं। जब आप दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट और हमारे सभी दिग्गजों को देखते हैं, तो वे सभी बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं।दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेटर हैं, और पाकिस्तान के खिलाफ़ यह सीरीज़ टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार रही, खासकर दक्षिण अफ़्रीका में।”

shubman gill: 'शुभमन गिल बहुत ओवरेटेड क्रिकेटर, 10 में से 9 बार नाकाम...' दिग्गज का फूटा गुस्सा

ऑस्ट्रेलिया फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ़ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगा, जबकि दक्षिण अफ़्रीका के पास फ़ाइनल से पहले कोई पाँच दिवसीय मैच निर्धारित नहीं है।

Similar News