Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह का कमाल जारी, 'ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बनने पर मिलेगा ये सम्मान

Sir Garfield Sobers Award: आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार से नवाजा गया है।

Updated On 2025-01-28 21:59:00 IST
Jasprit Bumrah win Sir Garfield Sobers Award

Sir Garfield Sobers Award: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ICC Men's Cricketer of the Year) चुना गया है। मंगलवार 28 जनवरी को बुमराह के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई। 'आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बनने पर उन्हें 'सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार' (Sir Garfield Sobers Award) से सम्मानित किया गया। बुमराह ने 2024 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। 

31 साल के जसप्रीत बुमराह ने पूरे साल अपनी गेंदबाजी के कौशल, सटीकता और निरंतर उत्कृष्टता से सबको प्रभावित किया। सोमवार को ही बुमराह को ICC का "Test Cricketer of the Year" भी घोषित किया गया था और उन्हें ICC टेस्ट टीम में भी जगह दी गई थी।

जसप्रीत बुमराह, अब ऐसे पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है। इससे पहले राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली को भी यह सम्मान मिल चुका है।

ICC ने एक बयान में कहा- 'जसप्रीत बुमराह को ICC Men's Cricketer of the Year का प्रतिष्ठित 'Sir Garfield Sobers Award' दिया गया है, जो 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन को मान्यता देता है। इस दौरान उन्होंने टेस्ट और टी20 दोनों प्रारूपों में विरोधियों को पछाड़ा'। 

बुमराह का शानदार प्रदर्शन ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में भी देखने को मिला, जहां उन्होंने 900 अंकों का आंकड़ा पार किया, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा हासिल किया गया अब तक का सर्वोच्च अंक है। 

उन्होंने वर्ष का समापन 907 अंकों के साथ किया, जो भारतीय गेंदबाजों के लिए एक रिकॉर्ड है। यह सम्मान बुमराह की कड़ी मेहनत और क्रिकेट में उनके लगातार शानदार प्रदर्शन का प्रतीक है।

Similar News