Jasprit Bumrah record: जस्सी तुस्सी ग्रेट हो! गाबा में बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड, कुंबले की भी कर ली बराबरी

Jasprit Bumrah record: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन पांच विकेट झटके और उन्होंने कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Updated On 2024-12-15 13:21:00 IST
jasprit bumrah record

Jasprit Bumrah record: जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टीम इंडिया के लिए संकटमोचक साबित हुए। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की मैच में वापसी कराई। बुमराह ने 12 गेंद के भीतर स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के विकेट झटके और भारत का कमबैक कराया। बुमराह ने इस दौरान पारी में 5 विकेट पूरे किए और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया यानी SENA देशों में कुल 8वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। इससे पहले, ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था, जिन्होंने SENA देशों में पारी में 7 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। वहीं, बुमराह विदेश में भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले प्लेयर बन गए।

अब बुमराह के तीनों फॉर्मेट में 11 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड हो गया है। कपिल देव ने 10 और अनिल कुंबले ने विदेश में कुल 9 बार तीनों फॉर्मेट मिलाकर 5 विकेट झटके हैं। ईशांत शर्मा और बीएस चंद्रशेखर ने भी विदेश में 8-8 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। 

अब बुमराह की नजर कपिल देव के एक और रिकॉर्ड पर है। ऑस्ट्रेलिय़ा में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले भारतीय कपिल देव हैं। उन्होंने 11 टेस्ट में 51 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट में 49 विकेट झटके हैं। अब बुमराह के नाम 10 टेस्ट में 49 विकेट हो चुके हैं। कपिल देव के रिकॉर्ड तोड़ने से वो 3 शिकार दूर हैं। इस लिस्ट में आर अश्विन 40 विकेट चौथे स्थान पर हैं। 

Similar News