Jasprit Bumrah: बांग्लादेश सीरीज से पहले भारत के नंबर-1 गेंदबाज ने शुरू की तैयारी; देखें VIDEO

Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी। उससे पहले भारत कोई और मुकाबला नहीं खेलेगा।

By :  Desk
Updated On 2024-09-03 22:53:00 IST
Bumrah

Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। टीम इंडिया के नंबर-1 तेज गेंदबाज बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें उन्हें बॉलिंग करते हुए देखा जा सकता है। 

जून में खेला था आखिरी मैच 
बुमराह ने भारत के लिए 29 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में आखिरी मैच खेला था। इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से आराम दे दिया गया। जिसके बाद वह दलीप ट्रॉफी भी नहीं खेलेंगे। वह सीधे बांग्लादेश के खिलाफ उतर सकते हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ भी कर सकते हैं आराम 
बांग्लादेश ने आज ही पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती। टीम अब भारत को सीरीज हराने के इरादे से उतरेगी। लेकिन पूरी तरह संभव है कि बुमराह को इस सीरीज से भी आराम दिया जा सकता है। उन्हें सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से मौका मिल सकता है। 

बुमराह दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे 
जसप्रीत बुमराह उन चुनिंदा प्लेयर्स में शामिल हैं, जिन्हें दलीप ट्रॉफी से आराम दिया गया। इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। मोहम्मद शमी और सिराज इंजरी के कारण सीरीज नहीं खेलेंगे। सभी 7 प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल के आखिर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। 

Similar News