Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को मिला बेड रेस्ट? स्टार गेंदबाज ने मीडिया रिपोर्ट को बताया झूठ

Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह ने खुद को बेड रेस्ट मिलने को अफवाह बताया है। उन्होंने ऐसी रिपोर्ट्स की विश्वनीयता पर सवाल उठाए हैं।

Updated On 2025-01-15 23:27:00 IST
एक साल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने बुमराह।

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि सिडनी टेस्ट मैच के दौरान लगी पीठ की चोट के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद को बेड रेस्ट देने वाली रिपोर्ट को झूठा करार दिया है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए उससे सोर्स की विश्वनीयता पर भी सवाल उठाए हैं। 

दरअसल, बुधवार को टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से एक रिपोर्ट पब्लिश की गई थी, जिसमें कहा गया था कि सिडनी टेस्ट के बाद चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह को पीठ में चोट लगने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर भी सस्पेंस बरकरार है। स्टार गेंदबाज की चोट ठीक नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह की स्थिति उत्साहजनक नहीं दिख रही है। संभवतः वह बेंगलुरू में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) को रिपोर्ट करेंगे।

रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि बुमराह अगले सप्ताह सीओई के पास जा सकते हैं, लेकिन अभी तक कोई निश्चित तारीख नहीं है। मांसपेशियों को ठीक होने और सूजन कम करने के लिए उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है। एक बार ऐसा हो जाने के बाद भविष्य की कार्रवाई का पता लगाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका का तूफानी गेंदबाज Champions Trophy से बाहर, ICC इवेंट्स से पहले चोटिल होने का पुराना रिकॉर्ड

हालांकि, बुमराह ने X पर एक कंटेंट एग्रीगेटर के ट्वीट की प्रतिक्रिया में इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया, बुमराह की प्रतिक्रिया के बाद कंटेंट एग्रीगेटर ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया। बुमराह ने लिखा- मैं जानता हूं कि फर्जी खबरें फैलाना आसान है, लेकिन इससे मुझे हंसी आई। स्रोत अविश्वसनीय हैं।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चोट के कारण पीठ में सूजन की समस्या से जूझ रहे बुमराह को जल्दबाज़ी में वापस ले जाने की संभावना नहीं है और इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि निदान कैसे किया जाएगा और उनकी वापसी में अधिक समय लग सकता है। 

अंतिम मेडिकल रिपोर्ट के इंतजार में चयनकर्ता 
चयनकर्ताओं के पास रविवार को अस्थायी टीम का नाम घोषित करने से पहले अभी भी समय है और टीमों को 13 फरवरी तक सूची में बदलाव करने की अनुमति दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली समिति निर्णय लेने से पहले बुमराह पर अंतिम मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। 

Similar News