Jasprit Bumrah: 'गेंदबाजी एक्शन को देखकर सबको लगा कि मैं 6-7 महीने ही खेलूंगा', बुमराह ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Jasprit Bumrah on bowling action: जसप्रीत बुमराह ने अपनी बॉलिंग एक्शन को लेकर बड़ी बात कही है। बुमराह के मुताबिक बॉलिंग एक्शन के कारण लोगों को लगता था कि मैं 6-7 महीने से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा।

Updated On 2024-12-09 10:40:00 IST
jasprit bumrah

Jasprit Bumrah on bowling action: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुलासा किया कि उन्हें बचपन में कभी कोई औपचारिक कोचिंग नहीं मिली और उन्होंने सब कुछ टेलीविजन पर क्रिकेट देखकर सीखा। बुमराह ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में कहा कि मैंने अपना क्रिकेट काफी देर से शुरू किया। मैं बहुत तेज नहीं था, क्योंकि 6-7 साल की उम्र में मैंने क्रिकेट नहीं खेला था।

बुमराह ने कहा, 'मैंने शायद 16, 17 साल की उम्र में सीज़न बॉल से क्रिकेट शुरू किया। इसलिए मैंने टेलीविजन देखा और क्रिकेट सीखा। मुझे कभी कोई औपचारिक कोचिंग नहीं मिली। मैंने टेलीविजन पर क्रिकेट देखकर सब कुछ सीखा और, आप जानते हैं, किसी तरह संकेतों को पकड़ा और अपने समाधान ढूंढता रहा। तो यह आज तक मेरे साथ काम कर रहा है, आप जानते हैं, मैं एक सेटअप में आता हूं। मैं अपनी खुद की प्रवृत्ति और अंतर्ज्ञान पर भरोसा करता हूं। यही वह तरीका है जिससे मैंने सीखा।'

बुमराह ने बताया कि भारत में किसी भी कोच ने उनके गेंदबाजी एक्शन को बदलने की कोशिश क्यों नहीं की। बुमराह के मुताबिक, मुझे नहीं लगता कि बहुत से लोगों ने मुझ पर विश्वास किया क्योंकि उन्हें लगा कि यह गेंदबाजी एक्शन लंबे समय तक नहीं चलेगा। वह छह महीने, सात महीने तक खेलेगा। इसलिए वास्तव में बहुत से लोगों ने मुझ पर काम नहीं किया। मुझे नहीं लगता कि उन्हें मुझमें कोई योग्यता दिखी।

भारतीय तेज गेंदबाज के मुताबिक मुझे लगता है कि यह मेरे पक्ष में काम आया क्योंकि मैं तब आत्मनिर्भर था और मुझे बहुत अधिक आत्मविश्वास रखना था और अपने दम पर समाधान खोजना था। किसी ने मुझे बदलने की कोशिश नहीं की, लेकिन किसी ने कोई अतिरिक्त समाधान नहीं दिया। तो इससे मुझे बहुत फायदा मिला। इससे मुझे खुद पर भरोसा करने और आत्मविश्वास रखने में मदद मिली। इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरे लिए शानदार तरीके से काम आया।

Similar News